Chamoli Road Accident: उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ (Joshimath) के समीप बारातियों से भरे एक वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक महिला समेत दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि दस अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चाई गांव के पास यह घटना मंगलवार की देर रात हुयी जब वाहन में सवार बाराती किलमाड़ा गांव में विवाह समारोह में सम्मिलित होने के बाद थैंग गांव लौट रहे थे, इसी दौरान यह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय वाहन में 12 लोग सवार थे.


हादसे की सूचना मिलते ही जोशीमठ से पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमें मौके पर पहुंची और रात के अंधेरे व विषम चट्टानी परिस्थितियों में बचाव व राहत अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि घटना में दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गयी जिनकी पहचान संगीता देवी (32) और कमल सिंह नेगी (43) के रूप में हुई है.


घायलों में सात महिलाएं
घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन और खाई से बाहर निकाल कर उपचार के लिए जोशीमठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में सात महिलाएं हैं. हादसे का शिकार सभी व्यक्ति स्थानीय गांवों के निवासी थे.


UP News: गाड़ी पलटने से डरा अतीक अहमद! सुप्रीम कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार, कहा- 'हो सकता है फर्जी एनकाउंटर'


बता दें कि चमोली जिले में भूस्खलन और घरों दरारें आने सिलसिला भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जोशीमठ की तरह ही थराली तहसील के पैनगढ़ गांव  के भूस्खलन और घरों में आ रही दरारों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. हालात ये है कि लोग पिछले कई माह से अपने मकानों को छोड़कर शरणार्थी का जीवन जीने को मजबूर हैं. कर्णप्रयाग-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर थराली के पास पिण्डर नदी के बाएं तट पर पुरानी बसावटों में शामिल पैनगढ़ गांव के 40 से अधिक परिवार बेघर हो चुके हैं. ये लोग अपने आशियाने को छोड़कर दूसरी जगहों पर शरण लिए हुए हैं.