Uttarakhand: भारत-चीन सीमा पर स्थित नीती घाटी की गुफा में विराजमान हुए बाबा बर्फानी, पहली तस्वीर आई सामने
Uttarakhand News: जोशीमठ-मलारी हाईवे पर नीती गांव के समीप तीन किलोमीटर की पैदल दूरी पर टिम्मरसैंण गुफा स्थित है और यहां दिसंबर से मार्च माह तक गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं.
![Uttarakhand: भारत-चीन सीमा पर स्थित नीती घाटी की गुफा में विराजमान हुए बाबा बर्फानी, पहली तस्वीर आई सामने Chamoli The first picture of Baba Barfani sitting in the cave of Niti Valley on the Indo-China border surfaced Uttarakhand: भारत-चीन सीमा पर स्थित नीती घाटी की गुफा में विराजमान हुए बाबा बर्फानी, पहली तस्वीर आई सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/1f1b160fdac8db6609ae475e3a4ab0501671453858596208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chamoli News: भारत-चीन सीमा पर (India-China Boarder) स्थित नीती घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में बाबा बफार्नी के दर्शन होने लगे हैं. यहां बाबा बफार्नी (Baba Barfani) की पहली तस्वीर सामने आई है. जिसमें गुफा में बर्फ से शिवलिंग का आकार उभरा हुआ है. टिम्मरसैंण में बाबा बफार्नी के दर्शनों के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुगण यहां पहुंचते हैं.
जोशीमठ-मलारी हाईवे पर नीती गांव के समीप तीन किलोमीटर की पैदल दूरी पर टिम्मरसैंण गुफा स्थित है और यहां दिसंबर से मार्च माह तक गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं. यहां बाबा बफार्नी शिवलिंग के आकार में उभरते हैं. इस वर्ष मौसम साफ होने से नीती घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई नाले बर्फ में तब्दील हो गए हैं. टिम्मरसैंण गुफा में भी बाबा बफार्नी अपने प्राकृतिक स्वरूप में दिखने लगे हैं.
तीन किमी पैदल यात्रा कर होते हैं बाबा बर्फानी के दर्शन
जोशीमठ मलारी हाईवे तक वाहन से पहुंचा जा सकता है. यहां से तीन किमी पैदल यात्रा कर टिम्मरसैंण गुफा तक पहुंचकर बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं. मलारी में सेना के चेक पोस्ट पर अपना नाम, पता व पहचान पत्र जमा करने के बाद भक्त बाबा बफार्नी के दर्शन के लिये पहुंच सकते हैं. सरकार की ओर से वर्ष 2019 में भक्तों को बाबा बर्फानी के दर्शन कराने की योजना बनाई थी लेकिन लगातार मौसम व सड़क मार्ग बंद होने से यहां तक यात्रा संचालित नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर को BJP का बड़ा तोहफा! डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी ये जिम्मेदारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)