Uttarakhand News: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित चौखंबा पर्वत पर ट्रैकिंग के दौरान दो विदेशी महिला पर्यटक फंस गईं. यह घटना 3 अक्टूबर 2024 की शाम को तब हुई, जब ब्रिटिश नागरिक फायजने मान्नेरस (27) और यूएसए नागरिक मिचेल थेरेसा देवोरोक (23) की ट्रैकिंग टीम का सामान और अन्य उपकरण खाई में गिर गए, जिससे उन्हें भारी बर्फबारी वाले चौखंबा पर्वत पर मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ा.  


महिला पर्यटकों ने पेजर के जरिए अपनी संबंधित एंबेसी से संपर्क किया, जिसके बाद प्रशासन को इस घटना की सूचना मिली. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) से सहायता मांगी. 4 अक्टूबर की सुबह वायुसेना के दो चेतक हेलिकॉप्टरों ने सरसावा (सहारनपुर) एयरबेस से उड़ान भरकर चौखंबा-थ्री चोटी पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.


SDRF के साथ एनडीआरएफ को बुलाया
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि विदेशी पर्यटकों की खोज के लिए शुक्रवार को एक और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. वन विभाग ने एसडीआरएफ को हेलिकॉप्टर की मदद से खोजबीन के लिए अनुरोध किया है, जबकि एनडीआरएफ की टीम को भी देहरादून से बुलाया गया है.  


यह दोनों महिलाएं 11 सितंबर से 18 अक्तूबर तक के लिए इंडियन काउंट ट्रेनिंग एसोसिएशन से अनुमति लेकर चौखंबा-थ्री ट्रैकिंग पर गई थीं. यह पर्वत 6,995 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और ट्रैकिंग के लिए अत्यंत चुनौतीपूर्ण माना जाता है. प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि खोज अभियान में मौसम की स्थिति चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है, लेकिन सभी प्रयास जारी हैं. शनिवार को फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. चमोली जिला प्रशासन इस मामले में नजर बनाए हुए है और अधिकारी लगातार सर्च ऑपरेशन की जानकारी ले रहे हैं.


ये भी पढ़ें: यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान से RSS भी नाराज, योगी सरकार से की कार्रवाई की मांग