Badrinath opening 2022: 8 मई 2022 को भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने की तिथि तय हुई है. कपाट सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे. यात्रा को लेकर चोमील के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने समस्त विभागों से चमोली के जिला सभागार में बैठक कर यात्रा सम्बन्धी योजना और समस्याओं की जानकरी ली. बीआरओ, एनएच औरर पीडब्ल्यूडी ने सड़कों की मौजूदा स्थिति, पार्किंग और वैकल्पिक मार्ग के बारे में जानकारी दी. डीएम ने सड़कों की स्थिति और सुधारीकरण के लिए सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान डीएम ने बैठक में उपस्थित न रहने वाले अधिकारियों का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए.
क्या तैयारी की जा रही
जिलाधकारी चमोली ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सवेंदनशील जगहों पर शीघ्र कार्य पूर्ण कर लिए जाएं ताकि यात्राकाल के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया कि यात्रा के दौरान पुलिस ने सभी जगहों के लिये योजना तैयार की है. स्वस्थ्य विभाग और एसडीआरएफ की टीम को भी प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं. पर्यटन अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए वेतन रोकने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए. बता दें कि कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद से ही चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ, किया अबतक का सबसे बड़ा दावा