Uttarakhand News: महेंद्र भट्ट को बीजेपी उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर चमोली जिले में खुशी की लहर है. कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने बीजेपी समर्थकों के साथ भारी बारिश में जश्न मनाया और आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी. लोगों ने पटाखे फोड़कर नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व ने चमोली जिले को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने केंद्रीय और प्रदेश के नेतृत्व का धन्यवाद अदा किया.


बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की शान में कसीदे


बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश शाह ने महेंद्र भट्ट की शान में कसीदे गढ़े. उन्होंने महेंद्र भट्ट को संगठन से जुड़ा व्यक्ति बताया और कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बीजेपी आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव फतह करेगी. आलाकमान ने मदन कौशिक की जगह महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड बीजेपी की कमान सौंपी है. राज्य के पार्टी नेतृत्व और संगठन में लंबे समय से बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थीं.


Mahendra Bhatt News: जानिए कौन हैं उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राम मंदिर आंदोलन में जा चुके हैं जेल


विधायक नॉटियाल ने केंद्रीय नेतृत्व को दिया धन्यवाद


चमोली जिले की नंदप्रयाग और बद्रीनाथ विधानसभा सीट से महेंद्र भट्ट दो बार विधायक रहे हैं. महेंद्र भट्ट के उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया. अगले लोकसभा चुनाव में महेंद्र भट्ट पर बीजेपी के जबरदस्त प्रदर्शन को दोहराने की जिम्मेदारी होगी. उत्तराखंड में बीजेपी ने पहली बार बहुमत हासिल कर लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है. 70 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने कुल 47 सीटों पर जीत दर्ज कर शानदार प्रदर्शन किया. 


Ayodhya News: अयोध्या में पर्यटकों को नेचर से जोड़ने की तैयारी, इस खास परियोजना का शासन को भेजा गया प्रस्ताव