अयोध्या: राम जन्मभूमि परिसर में जनवरी से मंदिर निर्माण युद्ध स्तर से प्रारंभ करने के लिए बड़ी संख्या में वर्कर अयोध्या पहुंचेंगे. जिसके लिए अयोध्या के रामघाट क्षेत्र स्थित राम सेवक पुरम को तैयार किया जा रहा है. राम सेवक पुरम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने निरीक्षण किया.


मंदिर निर्माण में आएगी तेजी


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पहले ही जनवरी से ही मंदिर निर्माण के कार्य शुरू करने का ऐलान कर चुके हैं. मंदिर निर्माण के लिए कार्यदाई संस्था के वर्कर जल्द ही अयोध्या पहुंचेंगे, जिनके ठहरने के अस्थाई व्यवस्था भी शुरू कर दी गयी है. देश में चलने वाले धन संग्रह अभियान को लेकर लगातार विभिन्न क्षेत्रों में बैठकों के बाद अयोध्या पहुंचे राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने तैयारी का जायजा लिया. वर्करों के प्रबंध को लेकर राम सेवक पुरम का स्थलीय निरीक्षण भी किया और बड़ी संख्या में कमरों को तैयार करने योजना बनाई.


अगले सप्ताह मिलेगा अच्छा संदेश


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अगले सप्ताह तक देश को अच्छा संदेश मिलने जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि लार्सन एंड टूब्रो व टाटा कंसलटिंग इंजिनियर्स के लोग सभी विशेषज्ञों की राय के अनुसार ड्राइंग तैयार कर रहे हैं और तीसरे सप्ताह में मंदिर की नींव का ड्राइंग तैयार हो जाएगा और बहुत शीघ्र यह सामने होगा. चंपत राय ने कहा कि यह सर्वोत्तम ड्राइंग होगी, सभी लोग इस स्थान को राष्ट्रीय महत्व का स्थान मान रहे हैं. बड़ी श्रद्धा से सभी लोग कार्य में लगे हुए हैं.


वहीं, राम घाट क्षेत्र स्थित निर्माण कार्यशाला प्रभारी अनु सोनपुरा ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए वर्करों के ठहरने को लेकर आज ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के द्वारा रामसेवकपुरम उसके बगल स्थित गौशाला का निरीक्षण किया है, स्थान पर बड़ी संख्या में कमरों को तैयार किया गया.


ये भी पढ़ें.


बांदा यौन शोषण कांड: 70 से ज्यादा बच्चों को आरोपी रामभवन बना चुका था अपना शिकार, काली करतूत में पत्नी भी देती थी साथ