Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट करते हुए बताया था कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. अब इसे लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. अयोध्या राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इसे अफवाह बताया है. रामलला 'प्राण प्रतिष्ठा' की तारीख पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि 22 जनवरी 2024 की तारीख एक अफवाह है. ये जनता को भ्रमित करने का प्रयास है.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा था- '22 जनवरी को गर्भगृह में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, जय श्री राम.' बता दें कि हाल ही में राम मंदिर भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक अयोध्या में हुई थी. यह बैठर श्री राम जन्मभूमि परिसर में हुई, जिसमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा के अलावा कार्यदाई संस्था के इंजीनियर भी मौजूद रहे. राम मंदिर निर्माण की प्रगति और भगवान राम लला की अचल मूर्ति को लेकर बैठक में चर्चा हुई.
अगर राम मंदिर की अब तक की टाइमलाइन की बात करें तो 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था. इसके बाद 5 फरवरी 2020 को ट्रस्ट का गठन हुआ और फिर 25 मार्च 2020 को रामलला को अस्थायी मंदिर में शिफ्ट किया गया. वहीं फिर 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन हुआ और 1 जून 2022 को गर्भगृह निर्माण शुरू हुआ. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राम मंदिर निर्माण कार्य की तस्वीर शेयर की थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था कि श्री राम लला का दिव्य मंदिर अब आकार लेता दिखाई दे रहा है. मंदिर निर्माण कार्य में अब छत की ढलाई का कार्य शुरू हो गया है.