Uttarakhand News: चंपावत (Champawat) के टनकपुर (Tanakpur) में कीरोड़ा नाले में आज सुबह स्कूल बस बह जाने के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया. इस घटना के बाद टनकपुर-पूर्णागिरी मार्ग को यातायात के लिए अगले तीन दिन तक बंद कर दिया गया है. इससे पूर्णागिरी दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वे बीच रास्ते में ही फंस गए हैं.
आज की घटना के बाद जवानों की इन जगहों पर तैनाती
टनकपुर के उप जिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया ने मीडिया को मार्ग बंद किए जाने की जानकारी दी. वहीं, इस मामले में संज्ञान लेते हुए चंपावत के एसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि आज एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई है. इसे देखते हुए ऐसे मार्गों में पड़ने वाले नालों के पास पुलिस के जवानों को तैनात किया जा रहा है. जो नालों में पानी आने के समय इन मार्गों पर सफर करने वाले यात्रियों को रोकेंगे ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को होने से पूर्व ही रोका जा सके.
बता दें कि टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर ही इस तरह के पांच से छह नाले मौजूद हैं. यह मार्ग डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांवों को मुख्य आबादी से जोड़ता है. एक और जहां इस मार्ग से होकर स्थानीय ग्रामीण अपनी जरूरतों के लिए सफर करते हैं तो वहीं पूर्णागिरि धाम के दर्शन करने वाले तीर्थयात्री भी बड़ी संख्या में इस मार्ग का उपयोग करते हैं. सुबह की घटना के बाद पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं जो यात्रियों को वापस लौटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें -