Dehradun News: उत्तरांखड (Uttarakhand) के चंपावत (Champawat) जिले में अमोरी-खतोली राजमार्ग पर एक कार के खड्ड में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई.पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. थाना प्रभारी योगेश उपाध्याय ने बताया कि दुधौरी स्कूल के पास रविवार को एक संकरी सड़क से जा रही कार खाई में गिर गई. चालक सहित वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. एक घायल का टनकपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


थाना प्रभारी योगेश उपाध्याय ने बताया कि मृतकों की पहचान चालक राजेंद्र सिंह (40), शंकर सिंह (55), जगत सिंह (60) और कुंदन सिंह (50) के तौर पर हुई है. कुंदन सिंह की मौत टनकपुर के एक अस्पताल से उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाते समय हुई. उन्होंने आगेबताया कि हादसे में स्वरूप सिंह (45) घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.


सीएम धामी ने हादसे के बाद शोक किया व्यक्त
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चम्पावत के दुधौरी क्षेत्र के पास हुए सड़क हादसे में मौत और घायल होने  का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. वहीं सीएम धामी ने आगे कहा कि हादसे में घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है.



बता दें कि यह हादसा उस दौरान हुआ जब अमोरी-खतोली राजमार्ग पर कार खाई में गिर गई, हालांकि हादसे के बाद तीन लोगों की मौत हुई थी, लेकिन एक शख्स ने अस्पताल जाते समय ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या चार हो गई है. साथ ही एक घायल का इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें:-


Amitabh Bachchan Injured: शूटिंग के दौरान घायल हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, यूपी के इन दिग्गजों की आई प्रतिक्रिया