Champawat: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद जहां सभी दल व सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, वहीं मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आपसी गृहक्लेश भी सामने आने लगे हैं. चम्पावत विधानसभा से निवर्तमान भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने संगठन के पदाधिकारियों पर भितरघात किये जाने के आरोप लगाया है. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि भाजपा के बहुत से पदाधिकारियों ने चुनाव में उनका साथ नहीं दिया जिसके सबूत उनके पास मौजूद है.


बीजेपी विधायक ने लगाया भितरघात का आरोप


उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान संपन्न हो चुका हैं. इन चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएगें, लेकिन इससे पहले ही बीजेपी के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भितरघात करने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपना बयान जारी किया और कहा कि पार्टी के बहुत से पदाधिकारियों ने चुनाव में उनका साथ नहीं दिया, इतना ही नहीं उन्हें यह भी पता है कि बहुत से पदाधिकारियों ने भाजपा को धोखा देकर कांग्रेस के लिए खुलकर काम किया है, जिसके साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि वो ऐसे पदाधिकारियों की शिकायत पार्टी फोरम के सामने पूरे साक्ष्यों के साथ उचित तरीके से रखेंगे.


कैलाश गहतोड़ी के आरोपों पर चम्पावत भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने भी वीडियो के जरिए इसका जवाब दिया और कहा कि अगर गहतोड़ी को लगता है कि उनके साथ भितरघात हुआ है तो वे प्रमाण सहित शिकायत दर्ज करा सकते हैं. ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चम्पावत जिले की दोनों सीटों पर भाजपा संगठन ने पूरी ताकत और जिम्मेदारी से प्रत्याशियों का चुनाव लड़ाया है और हम दोनों सीटें भी जीत रहे है. हालांकि इस मामले में जिला संगठन ने बनबसा निवासी शहंशाह नाम के एक कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई भी की है.


ये भी पढ़ें- 


Baghpat: निकाह में भड़क गई दुल्हन तो पिता के साथ हवालात पहुंच गया दूल्हा, जानिए- बागपत की दिलचस्प घटना


UP Election: बीजेपी नेता Rakesh Tripathi को गोली मारने की धमकी, धमकी देने वाले ने खुद को बताया सपा समर्थक