Uttarakhand Champawat by Election: चंपावत उपचुनाव (Champawat by Election) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ( Pshkar Singh Dhami) के नामांक के बाद अन्य पार्टियां भी चुनावी रणभूमि में कूद पड़ी हैं. मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने उम्मीदवार ललित मोहन भट्ट (Lalit Mohan Bhatt) को मैदान में उतार दिया है. सपा ने आरओ हिमांशु कफलटिया के समक्ष उनका नामांकन भी करवा दिया है. नामांकन में यूपी के पूर्व एमएलसी रामवृक्ष यादव, अरविंद यादव, सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश परिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास यादव, प्रदीप तिवारी, मनोज यादव तमाम नेता शामिल रहे. पूर्व एमएलसी रामवृक्ष यादव ने कहा कि भट्ट की पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें टिकट दिया है. रामवृक्ष यादव ने कहा कि ललित मोहन भट्ट लोहिया विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए पूंजीवाद के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे साथ ही बीजेपी और कांग्रेस को पटखनी देते हुए चुनाव जीतेंगे. 


कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को बनाया प्रत्याशी 
इतना ही नहीं आज चंपावत से कांग्रेस प्रत्याशी भी चुनी गई हैं. चंपवता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 मई को सवेरे 11:00 बजे चंपावत से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी का नामांकन करवाया जाएगा जिसके लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. नामांकन के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित कई पूर्व मंत्री ओर विधायक यहां पहुंच रहे हैं. इनके अलावा लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व विधायक चंपावत हेमेश खर्कवाल और पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह मेहरा शामिल होंगे.


कांग्रेस ने झोंकी ताकत 
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत ने कहा कि निर्मला गहतोड़ी एक सशक्त महिला हैं, जनता उनके साथ है. सीएम धामी को एक बार फिर से हार का सामना चंपावत से करना पड़ेगा. बताया जा रहा है की आगामी दिनों में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और सचिन पायलट भी निर्मला गहतोड़ी के लिए जनसभा के साथ-साथ रोड शो करने के लिए चंपावत पहुंच सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Gonda News: राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध जारी, सांसद बृज भूषण सिंह की मांग संतों ने भी दोहराई


Lucknow News: गुपचुप तरीके से लखनऊ कोर्ट में पेश हुईं सपना चौधरी, जानें क्या है मामला?