Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के लिए आज का दिन काफी अहम रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत से सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. सीएम नामांकन दाखिल करने से पहले पूजा पाठ में लगे हुए थे. अपने आवास खटीमा से मुख्यमंत्री मां पूर्णागिरि का आशीर्वाद लेकर रोड शो के जरिए सड़क मार्ग से ही चंपावत के लिए निकले. सीएम के नामांकन के दौरान भाजपा के तमाम दिग्गज मौजूद रहे. इस दौरान कैबिनेट के सभी मंत्री, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा भी चंपावत पहुंचीं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उसके बाद टनकपुर में भी सीएम ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. पहली बार हुआ है कि जब कोई मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से खटीमा पहुंचा है. तकरीबन 120 किलोमीटर का सफर तय कर मुख्यमंत्री चंपावत में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे.
सीएम के नामांकन के दौरान भाजपा के सभी दिग्गज मौजूद रहे. सरकार और संगठन में समन्वय के साथ साथ एकजुटता दिखाने की भी कोशिश की गई. ताकि खटीमा की भूल चंपावत में ना दोहराई जाए. मुख्यमंत्री ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चंपावत के नागराज मंदिर में दर्शन किये.
नागराज के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री ने चंपावत के गांधी चौक पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और चंपावत की जनता से यह वादा किया कि चंपावत को उत्तराखंड की सबसे बेहतर विधानसभा बनाएंगे. जनसभा में जनता की भीड़ देख भाजपा के दिग्गज नेता भी उत्साहित नजर आए साथ ही चंपावत की जनता ने मुख्यमंत्री को जिताने की भी बात कही.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नामांकन करने के बाद कई कैबिनेट मंत्रियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत का दम भरा. सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत पर भारी मार्जन के साथ जीत हासिल करेंगे क्योंकि जिस तरह से लोगों का उत्साह नजर आया है. उससे साफ जाहिर है कि मुख्यमंत्री बड़े अंतर के साथ यहां से जीत हासिल करेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिताने के लिए चंपावत की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को प्रभारी के तौर पर दी गई है. पिछले 2 दिनों से सौरभ बहुगुणा चंपावत में ही डटे हुए हैं.
सौरभ बहुगुणा ने कहा कि वह चंपावत के लोगों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं और मुलाकात के बाद लोगों में भारी उत्साह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं उनका कहना है कि मुख्यमंत्री चंपावत विधानसभा सीट से भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे.
इसे भी पढ़ें:
Shamli News: शामली में धधकती आग का गोला बना ट्रैक्टर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो