Champawat By Election: चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान जारी, CM बने रहने के लिए पुष्कर सिंह धामी की जीत जरूरी
Champawat By Election: उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया. इस सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मुकाबला कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से है.
Champawat By Election: उत्तराखंड (Uttarakhand) की चंपावत (Champawat) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतदान शुरू हो गया. इस सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का मुकाबला कांग्रेस (Congress) की निर्मला गहतोड़ी (Nirmala Gahtodi) से है. उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. चंपावत उपचुनाव के नतीजे तीन जून को घोषित किए जाएंगे.
बीजेपी प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनाने की उपलब्धि की हासिल
.उत्तराखंड में फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन जीत की अगुवाई करने वाले धामी खुद खटीमा से हार गए थे. हालांकि, ‘उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी-धामी की सरकार’ के नारे पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली भाजपा ने दोबारा धामी को ही मुख्यमंत्री बनाया. धामी के मुख्यमंत्री बने रहने के लिए शपथ ग्रहण करने से छह माह के भीतर उनका विधायक चुना जाना जरूरी है, जिसकी खातिर वह चंपावत से उपचुनाव लड़ रहे हैं.
कैलाश ने चंपावत के विधायक के पद से दिया इस्तीफा
धामी ने 23 मार्च को दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी. उनके उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ करने के लिए कैलाश गहतोड़ी ने 21 अप्रैल को चंपावत के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़े-
UP Weather Forecast: यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश को लेकर क्या है अपडेट, जानिए यहां