(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Champawat By-poll: कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व CM हरीश रावत ने की जनसभा, BJP पर लगाया ये बड़ा आरोप
चंपावत उपचुनाव (Champawat By-poll) को लेकर पूर्व CM हरीश रावत (Harish Rawat) ने बुधवार को चंपावत (Champawat) बाजार में एक जनसभा कर कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा.
Uttarakhand By-poll: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के कद्दावर नेता हरीश रावत (Harish Rawat) बुधवार को चंपावत (Champawat) पहुंचे. वहां उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी (Nirmala Gahtori) के समर्थन में चंपावत बाजार में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान रावत ने 31 मई को होने जा रहे हैं चंपावत विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाने की जनता से अपील की.
क्या बोले हरीश रावत?
उन्होंने कहा कि बीजेपी उपचुनाव जीतने के लिए धनबल और प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने जनता से बीजेपी के झूठे वादों में न आने की अपील करी. उन्होंने कहा कि निर्मला गहतोड़ी आपके क्षेत्र की महिला हैं. आप उन्हें अधिक से अधिक मतों से जीता कर विधानसभा भेजें, क्षेत्र और प्रदेश का विकास सिर्फ कांग्रेस कर सकती है. आज जनता बीजेपी के शासनकाल में महंगाई, बेरोजगारी चिकित्सा और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव झेल रही है. बीजेपी के नेता और मंत्री जनता का काम करना छोड़ यहां सीएम धामी के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. वे खुलकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं.
मंत्रियों पर लगाया आरोप
हरीश रावत ने कहा अगर बीजेपी के मंत्री विधायक इतनी मेहनत जनता की समस्याओं को हल करने में करते तो प्रदेश की स्थिति आज दूसरी होती है. उन्होंने कहा निर्मला गहतोड़ी एक सशक्त महिला हैं जो चंपावत से चुनाव जीतकर चंपावत क्षेत्र की जनता के हितों की लड़ाईया लड़ेंगी. बता दें कि चंपावत उपचुनाव में बीजेपी ने राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी उम्मीदवार हैं. इस सीट पर 31 मई को वोटिंग होगी जबकि 3 जून को वोटों की गिनती की जाएगी.
ये भी पढ़ें-