Champawat By Poll : सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करेंगे योगी, स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर भी करेंगे रैलियां
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव ( Uttrakahand bypolls ) में पुष्कर धामी समर्थन में प्रचार करते नजर आएंगे.
Uttrakahand By polls : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushakar Singh Dhami) चंपावत सीट से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और अनुराग ठाकुर उनके समर्थन में प्रचार करते नजर आएंगे. बता दें कि इस सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है.
चुनाव की तारीख करीब आता देख बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की अपनी सूची जारी कर दी है. इस सूची में योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, अजय भट्ट, उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, धामी कैबिनेट के सभी मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं.
ये चार पूर्व सीएम भी धामी के लिए मांगेगे वोट
बीजेपी ने जिन चार पूर्व मुख्यमंत्रियों को प्रचार के लिए मैदान में उतारने का फैसला किया है उनमें तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, विजय बहुगुणा और रमेश पोखरियाल निशंक का नाम शामिल है. पोखरियाल ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पिछले साल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया था. पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा राज्य के सभी मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य, प्रेमचंद अग्रवाल, चंदन राम दास अलग-अलग चुनावी रैलियां करेंगे और अपने सीएम के समर्थन में वोट मांगेंगे.
आज कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी दाखिल करेंगी नामांकन, CM पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ हैं उम्मीदवार
बीजेपी के पदाधिकारी भी बढ़ाएंगे धामी का उत्साह
बीजेपी ने महासचिवों, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा को भी रैली में उतारने का फैसला किया है। इनमें राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह-प्रभारी रेखा वर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश संगठन महासचिव अजय कुमार, बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत का नाम शामिल है.
भारी बारिश से सराबोर हुआ हरिद्वार, तेज हवाओं से टिहरी बांध की झील में टकराई कई नावें
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को खटीमा सीट से हार का मुंह देखना पड़ा था. हालांकि, हार के बावजूद भी बीजेपी के विधायक दल ने उन्हें अपना सीएम चुना था. सीएम बने रहने के लिए धामी के लिए यह चुनाव जीतना जरूरी है. धामी का मुकाबला कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी से होगा.