Champawat Bypoll 2022: कांग्रेस जल्द करेगी प्रत्याशी के नाम का एलान, चंपावत उपचुनाव पर यशपाल आर्य ने दिया बड़ा बयान
Champawat Bypoll: चंपावत उपचुनाव के लिए एक या दो दिन में कांग्रेस अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर देगी. यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष यशपाल ने दी.
Champawat Bypoll News: उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद अभी तक कांग्रेस (Congress) ने अपने प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है लेकिन नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Yashpal Arya) का कहना है कि एक से 2 दिन में प्रत्याशी के नाम का एलान हो जाएगा. यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस के तमाम नेताओं की बैठक के बाद प्रत्याशी के नाम का एलान होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चंपावत उपचुनाव लड़ने जा रही है. प्रदेश की सरकार के 1 महीने के कामकाज को भी इस चुनाव में जनता के बीच लेकर जाने का काम कांग्रेस करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि उपचुनाव में सरकार धन बल और सरकारी मशीनरी का भी खूब जमकर प्रयोग करेगी.
चार धाम यात्रा को लेकर कही ये बात
इसी वजह से चुनाव से पहले सरकार ने चंपावत के जिला अधिकारी एसडीएम समेत तमाम अधिकारियों के तबादले भी किए ताकि चुनाव को प्रभावित किया जा सके लेकिन कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चंपावत के उपचुनाव को लड़ने जा रही है, पार्टी के सभी बड़े नेता चंपावत उपचुनाव में मौजूद रहेंगे और सरकार की नाकामियों को जनता के बीच लेकर जाने का काम करेंगे. कांग्रेस को पूरा भरोसा है कि चंपावत तो चुनाव को कांग्रेस जीतेगी.
चार धाम यात्रा शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार की ओर से चार धाम यात्रा की शुरुआत कर दी गई है लेकिन श्रद्धालुओं को वह सुविधा मिल सके इसको लेकर सरकार प्रयास करें. काफी संख्या पर श्रद्धालुओं के पंजीकरण हो चुके हैं. सरकार की ओर से उन्हें हर सुविधा मिले. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए क्योंकि इन दिनों उत्तराखंड में सड़कों की हालत खस्ता हाल है.
हरिद्वार में यूपी और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्ति बंटवारे को लेकर हो रहे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सवाल खड़े किए हैं उनका कहना है कि अभी केसरिया से संपत्ति हैं जो कि यूपी के अंदर मौजूद है. इसके लिए विभागों के अध्यक्षों और प्रमुख सचिवों के स्तर की बैठक को होना भी बहुत जरूरी है सिर्फ 1 दिन की बैठक से पर संपत्ति बंटवारे का हल नहीं निकलता या सिर्फ राज्य की जनता को गुमराह करने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है.
बता दें कि आज हरिद्वार में यूपी सरकार उत्तराखंड को अलकनंदा होटल सौंपने जा रही है तो वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश की भागीरथी होटल के शुभारंभ की योजना है.
इसे भी पढ़ें: