(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Champawat ByPoll: चंपावत उपचुनाव में शाम पांच बजे तक हुआ 64 फीसदी मतदान, जानें कब आएंगे चुनाव के नतीजे?
Uttarakhand Latest News: चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मंगलवार को शाम पांच बजे तक कुल 64 फीसदी मतदान हुआ है. वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई थी.
Champawat ByPoll Latest News: उत्तराखंड (Uttarakhand) की चंपावत विधानसभा के लिए मतदान समाप्त हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी का भविष्य अब ईवीएम में बंद हो गया है. चंपावत की जनता ने अपने नए विधायक को चुनने के लिए खूब मतदान किया. मतदान करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं. चंपावत विधानसभा सीट पर 46 हजार से ज्यादा महिला मतदाताओं की संख्या है.
चंपावत (Champawat) विधानसभा सीट पर मंगलवार को उपचुनाव में मतदान की समाप्ति तक कुल 64 फीसदी मतदान हुआ है. इस सीट पर सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई थी, जो शाम पांच बजे तक चली. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जहां प्रशासन ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था तो वहीं मतदान का समय खत्म होने से कुछ समय पहले तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने अपने कार्यकर्ताओं और आम जनता से मतदान करने और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की अपील की थी.
जानें कितने बजे तक हुआ कितना फीसदी मतदान?
चंपावत विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत कुल 151 मतदान केद्रों पर सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रारंभ हुआ था. सुबह 9:00 बजे तक 16.09 फीसदी, सुबह 11:00 बजे तक 33.85 फीसदी मतदान हुआ था. दोपहर 1 बजे तक 45.49 फीसदी और 3 बजे तक 51.83 फीसदी वहीं मतदान समाप्ति तक यानी शाम पांच बजे तक कुल 64 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मतदान कराने के पश्चात मतदान पार्टियों द्वारा गौरल चौड़ मैदान परिसर में बनाए गए संग्रहण केन्द्र में मशीनें जमा कराई गईं जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा.
बता दें कि यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी (Nirmala Gahtori) के बीच है.
वोटिंग शुरू होने से पहले बीजेपी प्रत्याशी और राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अपने निवास के पास मंदिर में जाकर पूजा की. उसके बाद उन्होंने कहा, "मैं चंपावत विधानसभा के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देता हूं कि वो मतदान करने के लिए मतदान केंद्र आ रहे हैं. सभी लोग शत-प्रतिशत मतदान में हिस्सा लेंगे और चंपावत का नया इतिहास बनाएंगे."
3 जून को आएगा रिजल्ट
वहीं वोटिंग के दौरान सीएम धामी ने चंपावत में बनबसा के एक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाताओं से मुलाकात की और मतदान केंद्र का जायजा लिया. 3 जून को चुनाव का रिजल्ट आएगा.
कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने प्रशासन पर लगाया आरोप
वहीं चंपावत उपचुनाव 2022 में मुख्यमंत्री धामी के विरुद्ध कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि कई बूथों से शिकायत आई है कि उनके बूथ एजेंटों को डराया धमकाया जा रहा है. उन्होंने सुभाष थपलियाल नामक एक ठेकेदार पर उनके बूथ एजेंटों को डराने धमकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बात की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी से कर दी थी परंतु अभी तक उन दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है अगर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह अनशन पर भी बैठेंगी.
इसे भी पढ़ें:
विधानसभा में CM योगी बोले- 'राहुल गांधी और अखिलेश यादव में ज्यादा अंतर नहीं', बताई ये वजह