Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा उपचुनाव में जनसंपर्क पर निकले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को टनकपुर, बनबसा के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जहां टनकपुर के शारदा घाट पर जनसभा को संबोधित करने के बाद घाट पर ही माता शारदा की विधि विधान से पूजा अर्चना की तो वहीं सिख गुरुद्वारे में भी जाकर माथा टेका, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत चंपावत के बनबसा क्षेत्र में भी तूफानी जनसंपर्क किया.


मुख्यमंत्री ने बनबसा के चंदनी क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की आम जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.


सीएम धामी के साथ कई बड़े नेता रहे मौजूद


इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी, सतपाल महाराज व अन्य कई अन्य विधायक और वरिष्ठ बीजेपी नेता उपस्थित रहे. बनबसा में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री कार द्वारा खटीमा अपने निजी आवास के लिए निकल गए जहां से मुख्यमंत्री की टिहरी जाने की योजना है.


टनकपुर में सीएम का हुआ भव्य स्वागत


चंपावत विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी का टनकपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने टनकपुर के प्रसिद्ध शारदा घाट पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया, मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे अक्सर ऐसा लगता है कि मुझे आपके प्रेम व भावना के चलते माता पूर्णागिरि और माता शारदा ने सेवा करने के लिए यहां भेजा गया है.  


मुख्यमंत्री ने कहा- टनकपुर के विकास पर खर्च होंगे सौ करोड़


टनकपुर शहर का चयन स्मार्ट सिटी में हो गया है. इसके विकास के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे. सीएम ने कहा कि मैं आपसे कहने आया हूं कि 31 मई को आप सब लोग वोट करें जिससे क्षेत्र के विकास का आपका और हमारा सपना पूरा हो सके. अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के चलते आज मुख्यमंत्री धामी टनकपुर क्षेत्र के अंबेडकरनगर, मनिहार गोट एवं बनबसा में जनसंपर्क व कई छोटी-छोटी जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री शाम 4:00 बजे टिहरी के लिए रवाना होंगे जहां मुख्यमंत्री हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.


इसे भी पढ़ें:


UP Budget 2022: योगी सरकार के बजट पर आई अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?


Azam Khan की पैरवी पर राज्यसभा जा रहे हैं कपिल सिब्बल? सपा नेता बोले- मैं ऐसी राजनीति नहीं करता