Uttarakhand Congress On Champawat Bypoll: उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Karan Mahara) रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चंपावत उपचुनाव (Champawat Bypoll) पर कहा कि पार्टी के सभी नेता कांग्रेस प्रत्याशी को पूरे दमखम से चुनाव लड़ा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पर हमला बोला, साथ ही गैंगस्टर यशपाल तोमर मामले में आईएएस और आईपीएस के नाम सामने आने के बाद भी सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा मामला सामने आने के बाद भी सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों का कोई बयान सामने नहीं आया है जोकि चिंताजनक है.
रुद्रपुर दौरे पर करण माहरा कांग्रेस जिला कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. वहीं, उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्याशी को पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा रही है. उन्होंने चंपावत में प्रशासन के सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया, साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महरा ने चारधाम को लेकर कहा कि यात्रा जहां-तहां रोक दी जा रही है. गरीब लोगों के लिए रैन-बसेरों की व्यवस्था नहीं की गई है. सरकार के दावे खोखले हैं.
Jobs In UP: राज्य के हर जिले में प्रत्येक सप्ताह आयोजित होगा रोजगार मेला, सरकार की है ये तैयारी
उठाया गैंगेस्टर यशपाल तोमर का मुद्दा
माहरा ने गैंगेस्टर यशपाल तोमर के मामले में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तार जुड़ने को उन्होंने बेहद गंभीर बताया. उन्होंने कहा इतने गंभीर मामले में मुख्यमंत्री और मंत्रियों की चुप्पी हैरानी भरी है. इन अफसरों को तत्काल पदों से हटाकर सचिवालय में अटैच करना चाहिए. मुख्यमंत्री को इस मामले में कड़ा एक्शन लेना चाहिए. अगर इस मामले की गहराई से जांच होती है तो कई और सफेदपोश बेनकाब होंगे. उन्होंने कहा कमजोर वर्ग के लोगों को डरा धमकाकर औने पौने दामों पर जमीन को खरीदा गया है. अफसरों का नाम जमीनों के गोरखधंधे में आना बेहद चिंताजनक है.
UP Assembly: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा, CM योगी ने खुद दिया ये जवाब