Uttarakhand By-polls: चंपावत (Champawat) में 31 मई को उपचुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. इससे पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव में पार्टी का सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) अब पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते हैं.
उत्तराखंड (Uttarakhand) की चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को वोटिंग होगी. इस सीट पर बीजेपी ने राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं इस चुनाव से पहले बीते दिनों आप से इस्तिफा देने वाले कर्नल अजय कोठियाल अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
ट्वीट कर किया था एलान
उन्होंने ट्वीट कर अपने त्याग पत्र को साझा किया और अपने इस्तिफे का एलान किया था. उन्होंने लिखा था, ''पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं.''
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले कर्नल अजय कोठियाल ने 20 अप्रैल 2021 को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी. उत्तराखंड में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे के साथ 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी कर्नल अजय कोठियाल को राज्य में अपना सीएम फेस घोषित किया था. चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी में भी बगावत के सुर सुनाई देने लगे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान आप के प्रतापनगर से प्रत्याशी रहे सागर भंडारी ने कर्नल अजय कोठियाल पर गंभीर आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें-