Champawat Election News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तराखंड स्थित चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आधिकारिक तौर पर प्रत्याशी का एलान कर दिया है. बीजेपी ने राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को उम्मीदवार घोषित किया है. हालांकि अभी तक कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी का एलान नहीं किया गया है.


दूसरी ओर चंपावत सीट पर उपचुनाव के लिये निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी तेज कर दी है. चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग दी जा रही है साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी कर दी गई है.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया की उपचुनाव के लिए 11 मई तक नामांकन किए जायेंगे. वहीं 17 मई तक नाम वापसी हो सकती है. इसके अलावा 31 मई को मतदान और 3 जून को मतगणना होगी. जिसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है. उन्होंने बताया कि  संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का चयन कर लिया गया है.  


चंपावत में मंत्री व पदाधिकारी भी संभालेंगे मोर्चा
इसी साल मार्च में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी, खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे. हालांकि चंपावत सीट से जीत दर्ज करने वाले कैलाश गहतोड़ी चंपावत सीट ने मतगणना के दिन 10 मार्च को उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए चंपावत सीट छोड़ने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद उन्होंने 21 अप्रैल को इस सीट की सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया था.


समाचार एजेंसी IANS के अनुसार चंपावत के चुनावी समर में सरकार के सभी मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी भी मोर्चा संभालेंगे. पार्टी चंपावत उपचुनाव के लिए अलग से रणनीति बना रही है. पिछले दिनों राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की बैठक में चंपावत उपचुनाव के लिए एक टीम का एलान कर दिया गया था. पार्टी अब अलग-अलग कार्यों के लिए टीमों का गठन करेगी. पार्टी ने इस सीट पर भी कमजोर बूथों पर काम शुरू कर दिया है. प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है.


यह भी पढ़ें:


सीएम योगी और सीएम धामी ने खत्म किया यूपी-उत्तराखंड के बीच 21 साल पुराना जमीन विवाद, जानें- क्या निकला फॉर्मूला


Shamli News: बीवी के महंगे शौक पूरी करने के लिए ट्रेनों में करता था मोबाइल चोरी, कई कीमती फोन बरामद