Sexual Harrasment Case in Champawat: चम्पावत में अधिवक्ता पर दुष्कर्म, जबरन गर्भपात और धमकाने का गंभीर आरोप लगा है. घटना में अधिवक्ता की सहयोगी महिला मित्र को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने अधिवक्ता और सहयोगी महिला मित्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. टनकपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिवक्ता के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज होने से चर्चा का बाजार गर्म है.


अधिवक्ता पर रेप, जबरन गर्भपात और धमकाने का आरोप


रिपोर्ट में लिखाया गया है कि टनकपुर निवासी अधिवक्ता विजय शुक्ला ने महिला सहयोगी के जरिए 2018 से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है. आरोप है कि शादी की बात कहने पर धमकी दी गई. पीड़ित महिला का कहना है कि गर्भवती होने पर आरोपी ने जबरन गर्भपात भी करा दिया. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर अविनाश वर्मा ने मीडिया को बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


Russia Ukraine War: यूक्रेन से घर लौटीं ग्राम प्रधान वैशाली यादव ने कहा- 'एक बेटी पढ़ रही तो इतना हंगामा क्यों?'


घटना में सहयोगी महिला मित्र को भी बनाया गया आरोपी


आरोपी अधिवक्ता विजय शुक्ला और सहयोगी महिला मित्र अनीता सामंत को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की गहनता से तफ्तीश शुरू कर दी है. जांच में पाए जाने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


UP Election 2022: वाराणसी में सपा और बीजेपी के सहयोगी दलों का है इम्तिहान, किसकी नैया लगेगी पार?