Champawat Bypolls: CM पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने संभाला मोर्चा, जनता से मांग रही हैं वोट
चंपावत उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी कर ली है. सभी मतदान केंद्रों के लिए वीवीपैट वाली ईवीएम मशीन की व्यवस्था की कई है.
![Champawat Bypolls: CM पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने संभाला मोर्चा, जनता से मांग रही हैं वोट champawat cm pushkar dhami's wife is campaigning for her husband Champawat Bypolls: CM पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने संभाला मोर्चा, जनता से मांग रही हैं वोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/59443af9152bc1870bd52359c6c66ded_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Bypolls: चंपावत में 31 मई को होने जा रहे उपचुनाव से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की पत्नी गीता धामी भी प्रचार मैदान में नजर आ रही हैं. उन्होंने अनुसूचित जनजाति बहुल इलाके में प्रचार किया. उधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और केंद्रीय पर्यवेक्षक उत्तराखंड पहुंच चुके हैं जबकि सभी बूथों के लिए वीवीपैट (VVPAT) वाली ईवीएम (EVM) की व्यवस्था की गई है.
बताया जा रहा है कि इस चुनाव में करीब 40 प्रतिशत बूथों पर मतदान की लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जिसे राज्य और केंद्र में बैठे चुनाव आयोग के अधिकारी देख सकेंगे. आपात स्थिति के लिए अतिरिक्त ईवीएम भी रिजर्व में रखी जा रही हैं. मतदान में सभी लोग हिस्सा लें, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आयोग की तरफ से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.
पार्टियों ने चुनाव के लिए कस ली कमर
चुनाव को लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने बनबसा के अनुसूचित जनजाति बहुल बमनपुरी गांव में ग्रामीणों से संवाद किया. उन्होंने क्षेत्र के विकास का आश्वासन देते हुए सीएम के पक्ष में मतदान करने की अपील की. पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा जोशी सहित कई नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने से इलाके के विकास में तेजी आएगी. बीजेपी के तीन वरिष्ठ मंत्रियों ने पार्टी प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में जनता से संपर्क साधा. तल्लादेश में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मैदानी क्षेत्र में गणेश जोशी और चंपावत में चंदन राम दास के नेतृत्व में चुनाव प्रचार किया.
Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का घट गया समय, जानें- क्या है नई व्यवस्था
'महिला सशक्तिकरण को दे रहे बढ़ावा'
वहीं, टनकपुर में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बैठक कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी से लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. वहीं, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मला गहतोड़ी को टिकट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है. माहरा के अलावा सांसद प्रदीप टम्टा, हल्द्वानी के विधायक सुमित ह्दयेश, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत, पूर्व उप प्रमुख सुशीला बोहरा और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने गहतोड़ी के लिए प्रचार किया.
ये भी पढ़ें -
Noida Crime: नोएडा के देवटा में बदमाशों ने की किसान की हत्या, गांव के लोगों में भारी रोष
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)