Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Puskhar Singh Dhami) ने चंपावत के टनकपुर में डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज (APJ Abdul Kalam Engineering College) में रोजगार मेले (Rojgar Mela) का उद्घाटन किया. सीएम धामी ने कॉलेज में लाइब्रेरी, प्रयोगशाला और स्मार्ट क्लास का भी शुभारंभ किया. बता दें कि आज पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जयंती है. 


रोजगार पर किया यह दावा


सीएम धामी ने उद्घाटन कार्य़क्रम में दावा किया कि युवाओं को रोजगार मेले से रोजगार मिल रहा है. सीएम धामी ने इस दौरे पर चंपावत और लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 30 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इन योजनाओं की लागत लगभग 84.17 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा, 'रोजगार मेले के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है. राज्य सरकार युवा हितों के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है.'


https://twitter.com/pushkardhami/status/1581244384850288640


युवा साथी जीवन को नया आयाम देंगे - सीएम धामी


सीएम धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे प्रत्येक युवा साथी यहां से अपने जीवन को नया आयाम देते हुए देश और प्रदेश की उन्नति में अपना योगदान देंगे. हमारा ये प्रयास है कि प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराए जाएं.' वहीं इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'आज टनकपुर, चम्पावत स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में जिला प्रशासन एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन कर कॉलेज में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत निर्मित लाइब्रेरी प्रयोगशाला एवं स्मार्ट कक्षा का शुभारंभ किया.'


सीएम धामी शनिवार को चंपावत में बीआरओ के हीरक परियोजना के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अवसर पर उन्होंने परियोजना के अंतर्गत काम कर रहे जवानों और अधिकारियों से भी मुलाकात की.


ये भी पढ़ें -


Saifai News: नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सबकी गुजारिश, चाचा-भतीजा एक साथ मिलकर बढ़े आगे