Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) शुक्रवार को चंपावत के देवीधुरा स्थित माता बाराही धाम पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री धामी ने पूर्ण विधि-विधान से माता बाराही देवी की पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली की मंगल कामना की. जिसके बाद मंदिर प्रांगण में खेले जाने वाले पौराणिक बग्वाल (पाषाण युद्ध) को देखा. बता दें कि अब पाषाण युद्ध फलों से खेला जाता है. इस दौरान सीएम ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. इस साल बग्वाल युद्ध 9 मिनट तक चला, जिसमें भाग लेने वाले 45 वीर घायल हुए. जिन्हें तुरंत प्रशासन की ओर से मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई. 


शहीदों को किया जा रहा याद
कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज हम पूरे देश के साथ देश की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश राष्ट्र भक्ति की नई सीमाएं छू रहा है. वहीं उत्तराखंड इस अवसर पर अपने वीर शहीदों को याद कर रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पहली बार मुख्य सेवक के रूप में माता बाराही के दर्शन करने आया हूं और यही मंगल कामना करता हूं कि माता बाराही की कृपा हमारे प्रदेश पर बनी रहे प्रदेश का विकास हो. सभी लोग स्वस्थ और निरोग रहे.


Har Ghar Tiranga पर यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर अखाड़ा परिषद की प्रतिक्रिया, महंत रवींद्र पुरी ने कही ये बात


बनाया जा रहा है बद्रीनाथ के लिए मास्टर प्लान
सीएम ने कहा कि हमारे प्रदेश को प्राकृतिक आपदाओं से मुक्ति मिले. मोदी के निर्देशानुसार जैसे केदारनाथ में काम हो रहा है. वैसे ही बद्रीनाथ के लिए भी मास्टर प्लान बनाया गया है. यमुनोत्री और गंगोत्री में भी विकास कार्य हो रहे हैं. उसी तर्ज पर देवीधुरा मंदिर के साथ कुमाऊं क्षेत्र के सभी छोटे बड़े देवी स्थलों का विकास कर मानस खंड के रूप में विकसित करने की हमारी कामना है.


Mussoorie News: मसूरी में लैंडस्लाइड के बाद निर्माणाधीन होटल का पुश्ता गिरा, बाल-बाल बचे लोग