Champawat: अंकिता भंडारी के लिए चंपावत में कॉलेज स्टूडेंट्स ने निकाला मार्च, हत्यारों को फांसी देने की मांग
अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में चंपावत में स्टूडेंट्स ने मार्च निकाला. उन्होंने अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए मार्च निकाला.
Uttarakhand News: रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) के हत्यारों को फांसी की मांग करते हुए चंपावत (Champawat) जिले के टनकपुर राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मार्च निकाला. उन्होंने अंकिता को श्रद्धांजलि देते हुए न्याय की मांग की और नारेबाजी की. उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और राज्यपाल गुरमीत सिंह (Gurmit Singh) को ज्ञापन सौंपा.
अंकिता भंडारी के लिए श्रद्धांजलि सभा
चंपावत जनपद के टनकपुर राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर नगर में मार्च निकाला. इस दौरान राजकीय महाविद्यालय, कार्की फार्म वैलफेयर सोसाइटी औरआंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने नगर पालिका हॉल में अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा. उन्होंनने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की. छात्र-छात्राओं ने शहीद विपिन रावत पार्क से मार्च निकाला जो नगर के मुख्य चौराहे के भ्रमण करते हुए टनकपुर तहसील पहुंचा. डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने तहसील में पहुंचकर उपजिलाधिकारी हिमांशु कपलटिया के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा जिसमें उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने और जघन्य अपराधियों को फांसी दिलाए जाने की मांग की है.
सीएम को भेजा जाएगा ज्ञापन
इस मामले में उप जिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कपलटिया ने बताया कि अंकित भंडारी की हत्या के विरोध में कुछ छात्र-छात्राओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के नाम एक ज्ञापन तहसील में दिया है. उन्होंने कहा, 'ये ज्ञापन मेरे द्वारा उनसे स्वीकार किया गया है, इसको उचित माध्यम से माननीय सीएम तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.' अंकिता भंडारी पौड़ी के एक रिजॉर्ट में काम करती थी. उसकी कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी. इस मामले में रिजॉर्ट के मालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें -