Uttarakhand Bypolls: चकराता (Chakrata) से कांग्रेस के विधायक प्रीतम सिंह (Pritam Singh) ने सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस तरह वह खटीमा सीट से चुनाव हारे हैं उसी तरह उन्हें चंपावत में भी हार का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि उत्तराखंड के चंपावत (Champawat) विधानसभा सीट पर 31 मई को उपचुनाव होने वाले हैं. यहां से सीएम धामी भी चुनाव में उतरे हैं.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह रुद्रपुर में जिला अध्यक्ष के कार्यालय पहुंचे थे. यहां उन्होंने चंपावत उपचुनाव पर कहा कि खटीमा की जनता ने कांग्रेस को अपना आशीर्वाद दिया है और उसी तरह चंपावत के लोग भी कांग्रेस को ही अपना आशीर्वाद देंगे. खटीमा की तरह चंपावत उपचुनाव में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार का सामना करना पड़ेगा.
Kedarnath Dham: केदारनाथ पैदल मार्ग पर अब रोटेशन से किया जाएगा घोड़े-खच्चरों का संचालन
'कांग्रेस पूरे दमखम से उतरेगी मैदान में'
रुद्रपुर में पूर्व प्रीतम सिंह का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात भी की. वहीं, उन्होंने चंपावत उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई से पूरी तरह त्रस्त है. महंगाई आसमान छू रही है और यहां युवा बेरोजगार हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह खटीमा की जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया, उसी तरह चंपावत के लोग भी कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को अपना आशीर्वाद देंगे.
बता दें कि चंपावत उपचुनाव के नतीजे 3 जून को आएंगे. ये चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम हैं. चूंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मैदान में हैं ऐसे में बीजेपी के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें -
Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर की पूजा-अर्चना, अब मंदिर समिति ने की ये मांग