Champawat News: चंपावत (Champawat) के तराई क्षेत्र टनकपुर (Tanakpur) और बनबसा (Banbasa) से नेपाल (Nepal) के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए दोपहिया वाहनों का आवागमन शुरू करने को लेकर जिला प्रशासन (District Administration) ने बड़ा फैसला लिया है. नेपाल जाने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों और स्थानीय व्यापारियों के लिए भारत-नेपाल (India-Nepal) के बीच अब टू व्हीलर व्हीकल (Two Wheelar Vehicle) की आवाजाही खोल दी गई है. जिसके मद्देनजर अब टनकपुर शारदा बैराज (Sharda Bairaj) और बनबसा बैराज से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक दोपहिया वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है.


क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व टनकपुर के रक्षाबंधन कार्यक्रम (Rakshabandhan Programme) में शामिल हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) को नेपाल के ब्रह्मदेव कस्बे में स्थित सिद्धनाथ मंदिर (Siddhnath Temple) की संरक्षण समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह मेहता (Narayan Singh Mehta) और स्थानीय व्यापारियों ने नेपाल के लिए दोपहिया वाहनों का आवागमन बंद होने से सिद्ध बाबा मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों और स्थानीय व्यापारियों को आ रही दिक्कतों से अवगत कराया था.


जिला प्रशासन ने उठाया यह कदम


इसी के साथ मुख्यमंत्री ने जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने अब यह कदम उठाया है. टनकपुर के उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा शारदा बैराज पर तैनात एनएचपीसी और सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर टनकपुर शारदा बैराज और बनबसा बैराज से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक दोपहिया वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का अखिलेश यादव बड़ा आरोप, मुलायम सिंह यादव को लेकर कही ये बात


Noida Twin Tower Demolition: सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस से पहले हेल्पलाइन नंबर जारी, इन चीजों की कर सकेंगे शिकायत