Champawat News: चंपावत में डीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Uttarakhand News: चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बैठक आयोजित कर रेलवे अतिक्रमण अभियान से प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुना.
![Champawat News: चंपावत में डीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश Champawat news DM organized a meeting and listened to the problems of the people ANN Champawat News: चंपावत में डीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/f5ceafd3c374e4945842f2134883d1101656937210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Champawat News: चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने सोमवार को टनकपुर के पूर्णागिरि तहसील सभागार में बैठक का आयोजन कियी जिसमें रेलवे अतिक्रमण अभियान से प्रभावित परिवारों की समस्याओं को प्रभावितों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और रेलवे के अधिकारियों की मौजूदगी में सुना. इस दौरान प्रभावितों की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रभावितों द्वारा अपना पक्ष रखते हुए अतिक्रमण के नाम पर भी कार्रवाई के संबंध में अपनी बात रखी गई.
जिलाधिकारी ने बैठक का आयोजन किया
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित स्थानीय लोगों को अवगत कराया कि रेलवे भूमि का संयुक्त सर्वे राजस्व विभाग तहसील टनकपुर और रेलवे द्वारा किया जा रहा है. संयुक्त सर्वे के बिना पूरे हुए कोई भी कार्यवाही अतिक्रमण के संबंध में नहीं होगी और मानसून के मद्देनजर भी अतिक्रमण नहीं हटेगा. उन्होंने कहा कि भूमि के सर्वे का कार्य चल रहा है, जिसके पूर्ण होने के बाद ही वैधानिक प्रक्रिया के तहत ही कार्यवाही की जाएगी. इस संबंध में कुल 10 शिकायत दर्ज की गई हैं जिसमें से 5 का निस्तारण कोर्ट द्वारा कर लिया गया है, 5 का अभी लंबित है.
डीएम ने अधिकारियों को ये निर्देश दिए
जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कार्यवाही होगी न्यायिक प्रक्रिया का पूर्ण पालन करके ही होगी. उन्होंने संयुक्त सर्वे करने के साथ ही बिना न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण करें किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित परिवार उप जिलाधिकारी टनकपुर कार्यालय के संपर्क में रहें, यदि किसी भी रेलवे अतिक्रमण प्रभावित परिवारों के पास किसी प्रकार के कोई भूमि संबंधित अभिलेख या दस्तावेज हैं तो वह प्रस्तुत कर सकते हैं.
बता दें कि चंपावत से टनकपुर मैं बीते दिनों रेलवे विभाग की टीम द्वारा रेलवे की जमीन बताकर सैकड़ों लोगों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर बेघर कर दिया गया था, जिनकी समस्या सुनने के लिए जिलाधिकारी ने इस बैठक का आयोजन किया, जिलाधिकारी ने कहा कि आम लोग हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. साथ ही रेलवे भी हमारे लिए महत्व रखता है. कोई भी कार्रवाई करने से पहले पूरी जांच आवश्यक है.
ये भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)