Champawat News. चंपावत जिले के पाटी में पिछले 1 सप्ताह से लापता चल रहे युवक का शव मिला है. युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लापता युवक मोहित पचौरी पिछले 24 सितंबर से लापता था. आज उसका शव पाटी के रामलीला मैदान और वन विभाग के बीच बने एक टीन शेड से मिला है.  


शक में आधार पर दोस्तों के पकड़ा


मोहित के लापता होने के बाद 28 सितंबर को थाना पाटी में परिजनों के द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. चंपावत एसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि शक के आधार पर गिरफ्तार किए गए मोहित के मित्रों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या की बात कबूल की. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने आज मोहित का शव बरामद किया है. वहीं तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.


Ankita Bhandari Case: अंकित भंडारी केस में पटवारी हिरासत में, अब आरोपियों के साथ घटना स्थल पर ले जाने की तैयारी में SIT


दोस्तों ने जुर्म कुबूला 


एसपी पिंचा ने बताया कि तीनों आरोपी ने जुर्म कुबूल किया करते हुए बताया कि कुछ विवाद को लेकर उन्होंने मोहित की हत्या कर दी थी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पूछताछ जारी है. वही मोहित का शव मिलने से पाटी क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है. 


जुआ खेलने में हुआ था विवाद


मिल रही जानकारी के मुताबिक युवक के मित्रों ने जुएं के पैसों को लेकर उपजे विवाद के बाद युवक की हत्या कर उसकी लाश को खाली पड़े टीन सेट में छुपा दिया था. पुलिस मामले की जांच गहनता से कर रही हैं तथा तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.


ये भी पढ़ें


Haldwani News: पिछले 47 सालों से रामलीला में दशरथ का किरदार निभा रहे MLA बंशीधर भगत, जाने- कैसे शुरू किया सफर