Champawat News: चंपावत (Champawat) जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राज्मार्ग सहित जनपद के कई अन्य छोटे बड़े मार्ग बंद हो गए हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा बंद मार्गो को खोले जाने का कार्य लगातार किया जा रहा है. सड़क निर्माण संस्थाओं के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा पूरी मशीनरी एवं मैन पावर के साथ मार्ग खोलने का कार्य सुरक्षात्मक तरीके से किया जा रहा है. 


स्वाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त 
चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. स्वाला में लगभग 25 मीटर सड़क बह गई है जिसे खोलने का कार्य गतिमान है, राजमार्ग पर फिलहाल छोटे बड़े सभी वाहनों की आवाजाही बंद है. प्रशासन द्वारा वाहनों की आवाजाही हेतु मार्ग खोलने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. सड़क बंद होने से पहाड़ को आने वाले सैकड़ों यात्री टनकपुर में फंस गए हैं. जिले में हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर सभी को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए है.


यह भी पढ़ें:- UP Assembly: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 19 सितंबर से शुरू, सुरक्षा बैठक आज, जानें- क्या रहेगा शेड्यूल


डीएम ने लोगों से की ये अपील
जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़के बंद हैं. स्वाला में एनएच काफी डैमेज हुआ है, इस वजह से हम साइट पर भी नहीं जा पा रहे हैं. हम लोग साइट पर जाएंगे और कोशिश करेंगे कि छोटे वहीकल्स के लिए आज शाम तक वो खुल पाए. जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने सभी लोगों से अपील की है कि व्यक्ति अनावश्यक यात्रा करने से बचें, टनकपुर से चंपावत आवाजाही हेतु वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें और हो सके तो मौसम साफ होने तक सुरक्षा की दृष्टि से सभी अपने घरों में ही रहें.


यदि आपके अपने घर के आसपास किसी पहाड़ी, चट्टान से भूस्खलन हो रहा हो या होने की संभावना हो तो तुरंत ही पड़ोस में किसी अन्य घर में शरण लें और आपदा संभावित क्षेत्र में न जाए. आपदा संबंधित सूचना हो तो तुरंत आपदा कंट्रोल रूम या प्रशासन को इससे अवगत कराएं, जिससे कि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सकें.


यह भी पढ़ें:- ढाई करोड़ कैश, जूलरी समेत ये चीजें बरामद, मौत के एक साल बाद CBI ने खोला महंत नरेंद्र गिरि का कमरा