Champawat News: देश के टॉप 3 थानों में शामिल हुआ बनबसा थाना, 20 जनवरी को गृह मंत्री करेंगे सम्मानित
Champawat Police: आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि बनबसा न सिर्फ मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र का थाना है बल्कि भारत-नेपाल बॉर्डर का थाना भी है. यह थाना देश के टॉप 3 थानों में शुमार हुआ है.
![Champawat News: देश के टॉप 3 थानों में शामिल हुआ बनबसा थाना, 20 जनवरी को गृह मंत्री करेंगे सम्मानित Champawat news Out of 16 thousand police stations Banbasa police station is at number three in good work ANN Champawat News: देश के टॉप 3 थानों में शामिल हुआ बनबसा थाना, 20 जनवरी को गृह मंत्री करेंगे सम्मानित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/9bcf653d36ca88d4fd1444d05d09ec611673083949989448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Champawat News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चंपावत के बनबसा थाना (Banbasa Police Station) का नाम देश के 16 हजार पुलिस थानों में बेहतर काम करने वाले थानों की श्रेणियों में तीसरे नंबर पर चिन्हित हुआ है, जिसे 20 जनवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह सम्मानित करेंगे. चंपावत के एसपी देवेंद्र पिंचा और थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण को कुमाऊं रेंज के आईजी नीलेश आनंद भरणे ने इस उपलब्धि पर बधाई दी.
इस दौरान आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि यह उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) के लिए गर्व की बात है कि बॉर्डर इलाके के क्षेत्र का बनबसा थाना देश के तीसरे नंबर के थाने में सेलेक्ट हुआ है. मानव तस्करी, नशे, कैसीनो और विभिन्न प्रकार के आपराधिक वारदातों को रोकने में चंपावत पुलिस और बनबसा थाने का बेहतर परिणाम रहा. यह थाना देश के टॉप 3 थानों में शुमार हुआ है, जिसे केंद्रीय गृहमंत्री सम्मानित करेंगे.
20 जनवरी को किया जाएगा सम्मानित
आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि बनबसा न सिर्फ मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र का थाना है बल्कि भारत-नेपाल बॉर्डर (India- Nepal Border) का थाना भी है. लिहाजा मुख्यमंत्री, अपर सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक सभी उच्च अधिकारियों के कुशल मार्ग निर्देशन में बनबसा थाना सफल पुलिसिंग के लिए अन्य थानों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बना है.
बनबसा थाने की उपलब्धि के बारे में बताते हुए बनबसा थाने के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान ने इस उपलब्धि को उच्च अधिकारियों के कुशल नेतृत्व और दिशा निर्देशों का फल बताया और सभी उच्चाधिकारियों के साथ सभी स्थानी नगर वासियों का भी आभार जताया. इसी के साथ 20 जनवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह इस थाने को सम्मानित करेंगे.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)