Champawat News: चंपावत (Champawat)में हुई भारी वर्षा के कारण टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-9 विभिन्न स्थानों में बंद हो गया था जिसे खोले जाने का कार्य रविवार को भी जारी रहा. सभी स्थानों पर मशीनों के माध्यम से मार्ग खोलने का कार्य लगातार जारी है. एनएच कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद कुछ जगहों पर मार्ग खोल कर यातायात सुचारू कर दिया गया है.


डीएम ने एनएच अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा एनएच के अधिकारियों के साथ स्वाला अमोड़ी सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जहां से स्वाला अमोड़ी मार्ग के माध्यम से यातायात खोल दिया गया जिसके बाद उस स्थान से वाहनों की सुरक्षात्मक रूप से निकासी कराई गई, जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा स्वाला के निकट मार्ग खुल जाने के बाद एनएच के अधिकारियों के साथ चल्थी- टनकपुर मार्ग का भी निरीक्षण किया गया.


यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Elections: 'उनकी पार्टी के लिए यूपी में कोई जगह नहीं', नीतीश कुमार के फूलपूर से चुनाव लड़ने की अटकलों पर BJP


लोगों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना
बता दें कि चंपावत के पर्वतीय क्षेत्रों को तराई क्षेत्र से जोड़ने वाला टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से स्थानीय व्यापारियों और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में यात्रियों को 130 से 140 किलोमीटर लंबे रूट से होकर सफर करना पड़ रहा है. ऐसे में प्रशासन का पूरा जोर है कि जल्द से जल्द टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल हो सके.


जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऐसे कुल 28 स्थान हैं जहां पर सुरक्षा से संबंधित कार्य होने हैं जिसकी 190 करोड़ लगभग की प्रोजेक्ट फाइल बनाकर केंद्र सरकार को भेजी गई है जिसके पास होने के बाद जल्द ही इन स्थानों पर उत्पन्न होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिल सकेगा.


यह भी पढ़ें:- Gonda: गोंडा में खतरे के निशान के ऊपर बह रही घाघरा नदी, गांव के लोगों में दहशत बरकरार, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट