Champawat News: उत्तराखंड में तेज बारिश के बाद कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के बाद फिसलन भरे रास्ते लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. इसी के चलते चंपावत जिले में मंगलवार सुबह एक स्कूल बस टनकपुर के किरोरा नाले में बह गई. राहत की बात यह है कि बस में स्कूल के बच्चे नहीं बैठे थे. उसमें सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया.


एक बड़ा हादसा टला
बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कहीं भूस्खलन हो रहा है तो कहीं पर फिसलन भरे रास्ते हैं. जिसके बाद लगातार हादसों की खबर सामने आ रही है. मंगलवार सुबह को ऐसी ही एक घटना में किरोरा नाले में स्कूल बस बह गई. हालांकि बड़ा हादसा टल गया. टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि किरोरा नाले में मंगलवार सुबह एक स्कूल बस के पानी के तेज़ बहाव में बहने की सूचना मिली. उस बस में कोई स्कूल के बच्चे नहीं बैठे थे. उसमें सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया और साथ ही बस को भी बाहर निकाल लिया गया है.



उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट


बता दें कि उत्तराखंड में 19, 20 और 21 जुलाई को मूसलाधार बारिश होने की संभावना को देखते हुए मौसम केंद्र देहरादून ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने राज्य के 13 में से सात जिलों में 19, 20 और 21 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि अगले चार दिन उत्तराखंड के लिए भारी हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें:-


UPHESC Result 2022: उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इतने कैंडिडेट्स का हुआ सेलेक्शन


Uttarakhand Weather Update: देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, IMD की चेतावनी के बाद सीएम धामी ने की ये अपील