Champawat Crime News: चंपावत में पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, स्कूटी और बाइक बरामद
Uttarakhand News: बनबसा पुलिस ने 29 जून को बनबसा के पचपखरिया इलाके से स्पलैंडर बाइक चोरी मामले में दिनेशपुर निवासी दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.
Champawat News: चंपावत की बनबसा थाना पुलिस को बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, बनबसा पुलिस ने 29 जून को बनबसा के पचपखरिया इलाके से स्पलैंडर बाइक चोरी मामले में दिनेशपुर निवासी दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के पास से उधम सिंह नगर से चोरी की गई एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की गई है.
क्या है पूरा मामला?
वहीं बाइक चोरी मामले का खुलासा करते हुए टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि बनबसा थाना क्षेत्र से 29 जून को एक स्पलैंडर बाइक चोरी हुई थी. जिसका मुकदमा बनबसा थाने में सात जुलाई को दर्ज हुआ था. वहीं चोरी के खुलासे हेतु बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में बनबसा पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था. मामले में पुलिस टीम ने एक महीने की मेहनत के बाद चोरी की बाइक के साथ सुखदेव धरामी और अखिल धरामी को चोरगलिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
पुलिस के हाथ लगे दो शातिर चोर
दोनो बाइक चोरों के पास से बनबसा से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया गया है. साथ ही बाइक चोरों के पास से उधम सिंह नगर से चोरी की गई स्कूटी और बाइक को भी बरामद किया गया है, जिसकी सूचना संबंधित थाना क्षेत्रों को दे दी गई है. सीओ वर्मा के अनुसार पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ उधम सिंह नगर जिले के विभिन्न थानों में दस से ज्यादा मुकदमे दर्ज है, जिनमे गैस सिलेंडर, बाइक चोरी सहित विभिन्न अपराध शामिल है. बाइक चोरी खुलासे पर एसपी चम्पावत देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम को पांच हजार नकद देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें:-
UP: बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने कोर्ट में किया सरेंडर, STF कर रही थी तलाश