Uttarakhand: 122 साल बाद खुलेगा स्वामी विवेकानंद का कमरा, PM मोदी रात में करेंगे आराम
Uttarakhand News: पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इस बार पीएम मोदी का दौरा बेहद खास रहने वाला है. 122 साल में पहली बार स्वामी विवेकानंद का कमरा खुलेगा.
PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जल्द उत्तराखंड (Uttarakhand) का दौरा कर सकते हैं. पीएम के संभावित दौरे को देखते हुए चंपावत प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. दौरे के क्रम में पीएम मोदी लोहाघाट भी जाएंगे. लोहाघाट के मायावती आश्रम में स्वामी विवेकानंद का कमरा है. जिलाधिकारी ने मायावती आश्रम का जायजा लिया. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मायावती आश्रम में करीब 20 घंटे रुक सकते हैं.
स्वामी विवेकानंद के कमरे में 122 साल बाद दूसरा व्यक्ति रात्रि विश्राम करेगा. जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के ठहरने और भोजन की तैयारी पूरी कर ली है.
पीएम मोदी का प्रस्तावित है दौरा
स्वामी विवेकानंद 1901 में तत्कालीन मद्रास से यात्रा पर निकले थे. 3 जनवरी 1901 को लोहाघाट के अद्वैत आश्रम पहुंचे. स्वामी विवेकानंद ने आश्रम में 15 दिनों तक रहकर योग साधना की थी. आश्रम के प्रबंधक सुहदानंद महाराज ने बताया कि योग और साधना के लिए विवेकानंद को दो कमरे आवंटित किए गए. इसके बाद से उनके रात्रि विश्राम वाले कमरे में ठहरने की अनुमति किसी को नहीं दी गई. हालांकि इस शताब्दी वर्ष में कई बड़ी शख्सियत आश्रम का भ्रमण कर चुकी हैं.
122 साल में पहली बार रात्रि विश्राम
उत्तराखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस आश्रम में रात्रि विश्राम कर चुके हैं. सुहदानंद महाराज ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के कमरे में पीएम मोदी रात्रि विश्राम करेंगे. व्यवस्था कर दी गई है. 122 साल बाद पहली बार ये कमरा रात्रि विश्राम के लिए खोला जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 11 या 12 अक्टूबर की शाम पहुंचेंगे. दूसरे दिन सुबह पीएम मोदी की रवानगी होगी. मायावती आश्रम से हिमालय दर्शन के अलावा ओम पर्वत और नंदा देवी चोटी पीएम मोदी का खास आकर्षण होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सोमवार (2 अक्टूबर) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवभूमि उत्तराखंड से बेहद लगाव है. इसलिए उत्तराखंड दौरे पर अक्सर आते हैं. पीएम मोदी के प्रस्तावित पिथौरागढ़ दौरे का प्रभारी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को बनाया गया है. प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भोरियल को भी संयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.