Uttarakhand News: चंपावत (Champawat) पुलिस की संयुक्त टीम के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टनकपुर क्षेत्र (Tanakpur) में 360 ग्राम स्मैक (Smack) के साथ दो अंतरराज्यीय स्मैक तस्करों (Inter-State Smuggler) को गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट (International Market) में इसकी कीमत 30 से 40 लाख रुपए बताई जा रही है. 


यूपी में कम कीमत पर खरीदकर उत्तराखंड में बेचते थे


चंपावत जनपद के टनकपुर क्षेत्र में पुलिस की संयुक्त टीम ने तड़ागी पैट्रोल पम्प के निकट चेकिंग अभियान चलाकर दो अंतरराज्यीय तस्करों के कब्जे से 360 ग्राम स्मैक बरामद कर ली. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है.जनपद में पुलिस द्वारा अबतक की सबसे बड़ी स्मैक रिकवरी बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया वे यूपी के फतेहगंज और पश्चिमी बरेली से सस्ते दामों में खरीदकर उत्तcराखंड के खटीमा, नानकमत्ता, टनकपुर, बनबसा, चंपावत और चंपावत में ऊंचे दामों में बेचते थे. गिरफ्तार हुए तस्कर बरेली के रहने वाले हैं. किशन कुमार से 200 ग्राम और दूसरे तस्कर अजय कुमार से 160 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है.


Saifai: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में फंदे से लटका मिला छात्र का शव, मां ने अखिलेश यादव से लगाई न्याय की गुहार


टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने मीडिया को बताया कि पुलिस टीम लंबे समय से इन दोनों तस्करों पर नजर रख रही थी. सूचना मिलने पर तलाशी अभियान चलाकर दोनों को पुलिस टीम द्वारा माल समेत गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों तस्करों के पास से बरामद कुल 360 ग्राम स्मैक की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 30 से 40 लाख रुपए आंकी जा रही है. इस बरामदगी के लिए पुलिस टीम द्वारा किए गए अच्छे काम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.


Ghazipur Flood: गाजीपुर के इस ब्लॉक में घुसा बाढ़ का पानी, प्रशासन अलर्ट, बनाई गई दो राहत केंद्र और 15 चौकियां