Champawat News: चंपावत के कैनाल ग्राउंड में अवैध पार्किंग की शिकायत पर बनबसा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. क्रेन से वाहनों को हटवाकर मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि चेकिंग करने के साथ ही अनावश्यक रूप से भारत नेपाल आवागमन करने वाले लोगों का डाटा बेस तैयार किया जाएगा. गौरतलब है कि कुछ समय से भारतीयों की बड़ी तादाद नेपाल के महेंद्र नगर में कैसीनो में जुआ खेलने जाती है.


अवैध पार्किंग की शिकायत पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई


बनबसा थानाध्यक्ष लक्षमण सिंह जगवाण ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि भारत नेपाल आवागमन करने वाले कुछ बाहरी लोग कैनाल ग्राउंड में अवैध रूप से गाड़ियों को पार्क करते हैं और गंदगी भी फैलाते हैं. मैदान में वाहन खड़ा होने से बच्चों को खेलकूद के लिए जगह नहीं मिलती है. पुलिस के मुताबिक बाहरी नेपाल से नशा कर वापस आने के बाद शोर शराबा और शांति भंग करते हैं. शिकायत का संज्ञान लेते हुए आज थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कैनाल ग्राउंड पर जाकर मौके का निरीक्षण किया.


Rudrapur: नगर निगम की बैठक में मेयर पर लगा कमीशनखोरी का आरोप, भिड़ गए बीजेपी-कांग्रेस के पार्षद


क्रेन से खिंचवाकर गाड़ियों को लावारिस किया दाखिल


निरीक्षण के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की. बनबसा पुलिस ने स्थाई पार्किंग नहीं बनाने का अल्टीमेटम दिया और बताया कि ग्राउंड कैनाल का है. बनबसा थानाध्यक्ष लक्षमण सिंह जगवाण ने कहा कि चेतावनी देने के बाद ड्राइवरों ने गाड़ियां हटा दी हैं, लेकिन कुछ लोगों ने नहीं हटाया है. हम क्रेन से खिंचवाकर गाड़ियों को लावारिस में दाखिल कर रहे हैं और नेपाल जानेवालों का डेटाबेस तैयार कर रहे हैं. अनावश्यक नेपाल जानेवालों के परिजनों को मोबाइल नंबरों पर सूचित भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि कैनाल ग्राउंड बनबसा से लगने वाली भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट है.