Champawat Bus-Truck Accident: चंपावत जनपद के सीमन्त बनबसा नगर (Banbasa Nagar) में एक रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा टकराई. इस घटना से फागपूर (Fagupur) इलाके में हंगामा मच गया. इस टक्कर की चपेट में पास ही पार्क हुई एक खाली कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय सड़क किनारे खड़े ट्रक के केबिन में ट्रक ड्राइवर सहित तीन अन्य लेबर मौजूद थे. बता दें कि इस रोडवेज बस की टक्कर से बस चालक के साथ यह चारों भी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं बस ड्राइवर भी घटना में गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.
इस कारण से हुई घटना
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने घायलों को तुरंत टनकपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से बस चला रहे हैं मोहन कॉलोनी को गंभीर अवस्था में हायर केयर में रेफर कर दिया गया तो वहीं चार अन्य घायलों का इलाज टनकपुर हॉस्पिटल में ही चल रहा है.
इस घटना पर जानकारी देते हुए टनकपुर रोडवेज के एआरएम के.एस. राणा ने बताया कि दुर्घटना के समय बस को चलाने वाला मोहन कॉलोनी नामक व्यक्ति टनकपुर रोडवेज का ही एक पूर्व कर्मचारी है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है. ऐसी अवस्था में ही मोहन कॉलोनी ने पीलीभीत चुंगी पर खड़ी रोडवेज की बस को ड्राइवर पर अचानक बेलचे से हमला कर हथिया लिया और बनबसा की ओर ले भागा, जहां उसने सड़क किनारे खड़े ट्रक में बस की सामने से टक्कर मार दी. इस घटना के समय बस में कोई ओर सवारी नहीं सवार थी. घटना की विभागीय शिकायत दर्ज करा दी गई है.
वहीं इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि फिलहाल चार मरीजों की हालत सामान्य है, तो वहीं घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त मोहन कॉलोनी खुद गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए हायर फेसेलिटी में रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें-