Champawat Accident: उत्तराखंड के चंपावत में नाग पंचमी के दिन बड़ा हादसा हो गया है. चंपावत जनपद के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम जाने वाले मार्ग पर सुबह लगभग 9 से 10 बजे के बीच 9 तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक मैक्स जीप टनकपुर पूर्णागिरि रोड पर लगातार हो रही बरसात से उफान पर आए किरोड़ा नाले में बह गई. हादसे की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी तीर्थ यात्रियों को बचाने के लिए राहत-बचाव कार्य शुरू कराया.


वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी ने एसडीआरएफ व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. बचाव दल सात लोगों को रेस्क्यू कर लिया है, जिन्हें उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया है. उपचार के दौरान एक 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना का शिकार बनी मैक्स जीप में जनपद उधमसिंह नगर के तीर्थ यात्री सवार थे. 


जीप में सवार यात्री लापता
वहीं मौके पर पहुंचे चंपावत जनपद के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासनिक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी. वाहन में कुल 9 लोग सवार थे. जिनमें से 7 लोगों को निकाल लिया गया है. जिनमें से उपचार के दौरान एक बालिका की मृत्यु हो गई है. जीप में सवार दो लापता तीर्थ यात्रियों की खोजबीन अभी जारी है. वही इस घटना में रेस्क्यू कर बचाए गए तीर्थयात्री सोनू ने बताया कि वाहन में उनके परिवार के 6 लोग सवार थे जिसमें से एक 14 वर्षीय बालिका की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है और दो लोग अभी भी लापता हैं. रेस्क्यू लापता लोगों की तलाश कर रही है. साथ ही हादसे के कारण का पता लगाने की कोशिश पुलिस टीम कर रही है.


ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिक, इस बयान से मचा था विवाद