Champawat Accident: उत्तराखंड (Uttarakhand) में सोमवार देर रात टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला से ककनई गांव लौट रही बारात वाहन बुलेरो मैक्स सुखीधांग-डाडामीनार रोड पर अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इसकी सूचना मिलने पर मंगलवार तड़के सुबह से ही खोजबीन और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार वाहन में दुर्घटना के समय वाहन चालक समेत 16 लोग सवार थे. इनमें से 14 लोगों की मृत्यु मौके पर ही हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
घायलों में से एक घायल को इलाज के लिए चम्पावत जिला अस्पताल ले जाया गया तो दूसरे मरीज को टनकपुर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. जानकारी के अनुसार वाहन सोमवार रात 10 से 11 बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हुआ बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी से फोन पर बातकर दुर्घटना की जानकारी ली. उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों को नियमानुसार सहायता देने का आश्वासन दिया.
मृतकों की सूची-
1 - लक्ष्मण सिंह पुत्र ध्यान सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी ककनाई
2- केदार सिंह पुत्र दान सिंह आयु 62 वर्ष निवासी ककनई
3-ईश्वर सिंह पुत्र फतेह सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ककनई
4-उमेद सिंह पुत्र गणेश सिंह उम्र 48 निवासी ककनई
5-हयात सिंह पुत्र दीवान सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी ककनई
6-पुनी देवी पत्नी नारायण सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी हल्द्वानी
7-भगवती देवी पत्नी होशियार सिंह उम्र 45 वर्ष
8-पुष्पा देवी पत्नी शेर सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ककनई
9-बसंती देवी पत्नी नारायण दत्त भट्ट उम्र 35 वर्ष निवासी चंपावत
10-श्यामलाल पुत्र धनीराम उम्र 50 वर्ष निवासी डांडा
11-विजय लाल पुत्र ईश्वरी राम उम्र 48 वर्ष निवासी डांडा
12-हीरा सिंह पुत्र उमेश सिंह आयु 15 वर्ष निवासी डांडा
13-देवांशी पुत्री बसंती देवी उम्र 4 वर्ष निवासी चंपावत
14-नीलावती पत्नी कुंवर सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी चोरगलिया
घायलों की सूची-
1-वाहन चालक प्रकाश राम पुत्र हरीश राम उम्र 28 वर्ष निवासी साल पाटी
2-त्रिलोक राम पुत्र टीका राम उम्र 42 निवासी ककनाई
शिक्षिका और चार साल की बेटी की भी मौत
चम्पावत में हुए दुखद सड़क हादसे के शिकार हुए बारातियों के साथ एक शिक्षिका और उसकी चार साल की बेटी थी. हादसे का शिकार हुई शिक्षिका बसंती भट्ट को अपनी चार साल की बेटी दिव्यांशी को लेकर चम्पावत से अपने मायके डांडा जाना था. जहां वो शिक्षिका के रूप में कार्यरत भी थी. इसके लिए उनको वाहन नहीं मिल पाया इस वजह से वे शाम को रोडवेज की बस से अपनी बच्ची के साथ सीधे टनकपुर पहुंच गई थीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में मारी गई 36 वर्षीय बसंती भट्ट प्राथमिक विद्यालय डांडा में शिक्षिका थीं. उनकी ससुराल चम्पावत के जूप गांव में है.
इस वजह से शिक्षिका भी बारात में सवार हुई
सोमवार को वह अपनी चार वर्षीय बेटी को लेकर मायके डांडा जा रही थीं. काफी इंतजार के बाद भी उन्हें डांडा के लिए वाहन नहीं मिल पाया तो वे टनकपुर चली गईं ताकि वहां से डांडा जा सकें. वहां उन्हें पता चला कि डांडा से बारात टनकपुर आई है. इसके बाद वह गांव जाने के लिए बारात के वाहन में ही सवार हो गईं. कुछ देर में वह हादसे का शिकार हो गई. चम्पावत के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ, प्रशासन और स्थानीय नागरिकों की सहायता से सभी लोगों के शवों को निकाल लिया गया है. बाकी दो घायलों को इलाज के लिए चम्पावत और टनकपुर अस्पताल में भेजा गया है. हादसे का शिकार हुए लोगों और उनके परिजनों की प्रशासन नियमानुसार पूरी सहायता करेगा.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: राजनाथ सिंह ने गोरखपुर में संभाला मोर्चा, बोले- माफियाओं के महल पर चला बुलडोजर