Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. जैसे ही भारत की ऐतिहासिक जीत की घोषणा हुई, देहरादून समेत पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया. शहर की गलियों से लेकर रेस्टोरेंट और चौराहों तक क्रिकेट प्रेमियों ने इस जीत का जबरदस्त जश्न मनाया. देहरादून के आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी देखने को मिली.
शहर के घंटाघर, राजपुर रोड, पटेलनगर, प्रेमनगर, बल्लूपुर और रायपुर समेत कई इलाकों में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े. ढोल-नगाड़ों की थाप पर युवा झूम उठे और भारतीय टीम के समर्थन में नारे लगाए. क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें लेकर उनके सम्मान में विजय जुलूस निकाले
एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी जीत की बधाई
फाइनल मैच को लेकर शहर के कई होटलों, कैफे और रेस्टोरेंट में विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी. पंडितवाड़ी, राजपुर रोड और धर्मपुर के रेस्टोरेंट्स में बड़ी स्क्रीन लगाई गई, जहाँ सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी मैच का रोमांच उठा रहे थे. जैसे ही भारत ने जीत दर्ज की, लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर खुशी जाहिर की.
देहरादून के क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी खुशी जाहिर की. फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #ChampionsIndia और #DoonsCelebration जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. कई लोगों ने अपने जश्न के वीडियो और तस्वीरें साझा कीं, जिनमें भारतीय तिरंगे के साथ लोगों को नाचते-गाते देखा गया.
भारत की जीत पर प्रशंकों में छाई खुशी
घंटाघर पर मौजूद एक क्रिकेट प्रेमी रोहित शर्मा ने कहा, "यह जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास का गौरवशाली पल है. हम इसे जीवनभर याद रखेंगे." वहीं, एक अन्य क्रिकेट प्रशंसक अदिति ने कहा, "भारतीय टीम की यह जीत हमें गर्व महसूस कराती है. फाइनल मैच बेहद रोमांचक था." रविवार की यह रात देहरादून के लोगों के लिए बेहद खास बन गई. पूरे शहर में जश्न का माहौल था और हर कोई भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर गर्व महसूस कर रहा था. भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दिन हमेशा यादगार रहेगा.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर गदगद हुए सीएम योगी, इस अंदाज में दी बधाई