UP Weather Today: देश के उत्तरी क्षेत्र में मानसून के कारण कुछ राज्यों में भारी बारिश के कारण कुछ जगहों पर हालात काफी खराब हो गए हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर लगातार बारिश देखी जा रही है. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों के साथ ही उत्तरी जिलों में लगातार बारिश होते देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून हिमालय के तलहटी क्षेत्र से गुजर रहा है. ऐसे में 2 से 3 दिनों तक उत्तर प्रदेश में बिजली कड़कने के साथ ही भारी बारिश देखी जा सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार 17 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में अच्छी-खासी बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून का हिमालय के तलहटी क्षेत्र में होने के कारण हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना बन रही है. इस दौरान गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित रहने के लिए बारिश के दौरान घरों में रहने की अपील की है.
जानें कहां होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान तापमान के सामान्य बने रहने की उम्मीद जताई गई है. जिसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, गोरखपुर, पीलीभीत, रायबरेली, मथुरा, प्रतापगढ़, कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, हाथरस, इटावा, नोयडा, गाजियाबाद, मेरठ और उन्नाव में बारिश की संभावना जताई है.
बिजली गिरने की संभावना
फिलहाल मौसम विभाग ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार महाराजगंज, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीर नगर, बलरामपुर और कुशीनगर में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल अगस्त महीने में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी.
यह भी पढ़ेंः
Varanasi News: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का जलवा! UP में पर्यटकों की पहली पसंद, जानें आंकड़ा