UP Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मंच पर साल 2022 के चुनाव में चर्चा में आए महराजगंज के नन्हे समर्थक नवरत्न के बाद साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भदोही के चांद भाई चर्चा का विषय बने हुए हैं. गोरखपुर में गठबंधन की रैली के मंच पर ‘सांसद जी हाजिर हों’ गाने पर जब उन्होंने नाचना शुरू किया, तो अखिलेश और प्रियंका के साथ मंच पर मौजूद पदाधिकारी और समर्थक भी तालियां बजाने को मजबूर हो गए. भीष्ण गर्मी के बीच मंच पर अखिलेश और प्रियंका के पहुंचते ही भदोही के रहने वाले छोटे कद के चांद मोहम्मद का डांस देखकर लोगों की थकान छूमंतर हो गई.


गोरखपुर के सहारा स्टेट ग्राउंड में गठबंधन से गोरखपुर सदर से सपा प्रत्याशी काजल निषाद और बांसगांव से गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद के पक्ष में रैली (जनसभा) आयोजित हुई. जनसभा में भीषण गर्मी के बीच कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के मंच पर पहुंचने के बाद छोटे कद के चांद मोहम्मद मंच पर पहुंचे. मंच पर पहुंचने के बाद चांद मोहम्मद भाई ‘सांसद जी हाजिर हों’ सांग पर पूरे मंच पर नाचने लगे. उन्हें नाचता देखकर अखिलेश और प्रियंका गांधी के साथ मंच पर मौजूद अखिलेश और प्रियंका के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई.


अखिलेश-प्रियंका के मंच पर थिरके चांद मोहम्मद  


अखिलेश और प्रियंका के साथ मंच पर मौजूद पदाधिकारी भी चांद भाई के उत्साहवर्धन में तालियां बजाने लगे. चांद मोहम्मद को नाचता देखकर पंडाल में भारी भीड़ के बीच मौजूद समर्थक भी उत्साह से भर गए. वे भी भीड़ के बीच से अखिलेश और प्रियंका जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. चांद मोहम्‍मद यूपी के भदोही जिले के रहने वाले हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में वे अखिलेश यादव के मंच पर अक्सर नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी वे छाए हुए हैं और सपा और गठबंधन की रैलियों में वे चर्चा का विषय बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. हर कोई उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहा है. 


2022 के विधानसभा चुनाव में नवरत्न ने लूटी थी महफिल


साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान महराजगंज के रहने वाले सपा और अखिलेश के नन्हे समर्थक नवरत्‍न भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में आए थे. नवरत्न के बारे में भी बीते विधानसभा चुनाव में लोग जानने की कोशिश कर रहे थे. नवरत्न यूपी के महाराजगंज जिले के नौतनवा के रहने वाले हैं. इसके पहले साल 2019 के चुनाव में भी उन्होंने सपा के समर्थन में खूब प्रचार किया था. यही वजह है कि वे अखिलेश यादव के करीबी हो गए. इस बार भदोही के चांद मोहम्मद को अखिलेश के मंच पर खूब वाहवाही मिल रही है. जिसकी वजह से वे चर्चा में आ गए हैं.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: यूपी में छठे चरण में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, जानें कहां ज्यादा-कहां कम वोटिंग?