Chandauli News: चंदौली में पीड़ित परिवार से मिले AAP के यूपी प्रभारी संजय सिंह, ABP गंगा से खास बातचीत में कही ये बात
Chandauli Politics: आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह शुक्रवार को चंदौली पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
UP Latest News: उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) के सैयदराजा के मनराजपुर गांव में कन्हैया यादव की बेटी की पुलिस की दबिश के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. एक मई को कन्हैया यादव के घर हुई पुलिस की दबिश के बाद कन्हैया यादव की बड़ी बेटी की मौत हो गई थी. संदिग्ध परिस्थितियों में कन्हैया यादव की बेटी मौत के बाद बवाल बढ़ता गया और अब राजनीति भी शुरू हो गयी है.
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने मनराजपुर पहुंचे. इस दौरान इस दुख की घड़ी में संजय सिंह घंटों पीड़ित परिवार के साथ रहे. मनराजपुर घटना के बाद अब राजनीति भी शुरू हो गयी है.
पहले भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर और कुछ ही देर बाद आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह मनराजपुर पहुंचे. इस दौरान संजय सिंह ने मृतका को श्रद्धांजलि दी और मृतक के पिता से बातचीत की.
हाई कोर्ट के जज की निगरानी में हो जांच
ABP गंगा से खास बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रही है. उन्होंने कहा कि मालूम है कि पुलिस जब थाने से निकलती है तो GD दर्ज होता है. नाम के साथ लेकिन यहां तो अज्ञात दर्ज है. आरोपियों के ऊपर 304 का नहीं 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. हमारी मांग है कि CBI से हाई कोर्ट के जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए.
बता दें कि इससे पहले भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर शुक्रवार को मनराजपुर गांव में कन्हैया यादव के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस दिया. मृतका को श्रद्धांजलि भी दी. पीड़ित परिवार से मिलते समय उनको भरोसा दिलाया कि हम आपकी लड़ाई आखिरी दम तक लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें: