UP Crime News: चंदौली (Chandauli) में पान दुकानदार को बकाया पैसा मांगना भारी पड़ गया. बदमाश ने सरेआम पान दुकान पर फायरिंग कर दी. गोलीबारी में पान दुकानदार घायल हो गया. सरेआम फायरिंग से हड़कंप मच गया. आनन फानन पान दुकानदार को भोगवारे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल दुकानदार को वाराणसी रेफर कर दिया. सननीखेज घटना मुगलसराय कोतवाली के दीनदयाल नगर की है. फायरिंग का आरोप अलीनगर थाना क्ष्रेत्र के गोधना गांव निवासी गुडडू पाठक पर लगा है.


पान दुकानदार को बकाया मांगना पड़ा भारी


सरेआम गोलीबारी से नगर में दहशत का माहौल हो गया. बाजार में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी. सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक कई थानों की फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. पान दुकानदार जगदीश चौरसिया रोजाना की तरह रात 11 बजे दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे. स्कॉर्पियो से गुड्डू पाठक दुकान पर पहुंचा और पान मांगने लगा. जगदीश चौरसिया ने पुराना पान का बकाया 5 से 6 हजार रुपए अदा करने को कहा. आरोप है कि जगदीश चौरसिया और भांजे के साथ हाथापाई में गुड्डू पाठक ने लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल ली और तीन राउंड फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे. बाजार में दुकानों के शटर भी धड़ाधड़ गिरने लगे.




बदमाश ने रिवाल्वर से सरेआम की फायरिंग


रिवाल्वर की गोली पान दुकानदार जगदीश चौरसिया के पेट में लगी. गोली लगने से पान दुकानदार घायल हो गया. आनन फानन घायल पान दुकानदार को इलाज के लिए भोगवारे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र से वाराणसी ले जाया गया. पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली के अंदर पान दुकानदार जगदीश चौरसिया को गुड्डू पाठक ने गोली मारी है. गुड्डू पाठक पर पहले के पान का पैसा कुछ बकाया था. बकाया मांगने पर गुड्डू ने गोली चला दी. फायरिंग में घायल पान दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने में लगी है. फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर जांच के लिए बुलाया गया है. रिवाल्वर से करीब तीन राउंड फायरिंग की सूचना है. 


Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के गुर्गे ने जेल से मांगी 50 लाख की रंगदारी, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज