Chandauli News: डीएम के आदेश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चला विशेष अभियान, 1 करोड़ का जुर्माना वसूला गया
Uttar Pradesh News: सीमावर्ती जिला होने की वजह से यहां अधिक जाम लगता है. कुल 43 ओवरलोड ट्रक और एक ओवरलोड डंपर को पकड़ा गया. इन पकड़े गए वाहनों से GST विभाग अलग से जुर्माना वसूलेगा.
UP News: यूपी-बिहार सीमा से सटे जिला चंदौली को आए दिन जाम और रोड खराब का दंश झेलना पड़ता है. इसे देखते हुए चंदौली की DM ईशा दुहन ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया. जिसके बाद खनन विभाग, परिवहन विभाग और GST विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई. टीम द्वारा डीएम के आदेश पर 21 अक्टूबर से01 नवम्बर तक नेशनल हाइवे 02 पर सदर कोतवाली के नवीन मंडी के पास अभियान चलाया गया.
1 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया
इस अभियान के तहत 43 ओवरलोड ट्रक और एक ओवरलोड डंपर को टीम ने पकड़ा और उनके खिलाफ सिजर की कार्रवाई की गई. कुल 44 ओवरलोड वाहनों से खनन और परिवहन को मिलाकर 1 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया. इन पकड़े गए वाहनों से GST विभाग अलग से जुर्माना वसूलेगा.
इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि डीएम के आदेश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसके तहत 43 ट्रक और 1 डंपर को पकड़ा गया जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें एक करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि ये अभियान लगातार चलता रहेगा ताकि ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाया जा सके.
NH-2 पर पुलिस ने पहले भी कार्रवाई की
बिहार का सीमावर्ती जिला होने की वजह से चंदौली में लगातार शराब तस्कर भी गिरफ्तार होते हैं. यहां पिछले दिनों पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया था. जिसे तस्करी करके हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था.
पुलिस और स्वात टीम ने नेशनल हाईवे-2 पर एक कंटेनर से कुल 502 पेटी छोटी-बड़ी बोतलें बरामद की थी, जिसकी कीमत 90 लाख रुपये थी. शराबबंदी की वजह से बिहार में अक्सर चोरी छुपे आसपास के राज्यों से शराब को तस्करी कर लाया जाता है.