Coronavirus in Chandauli: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई है और सरकार लगातार ये प्रयास कर रही है की तीसरी लहर ना आए और इसके लिए अनेक उपाय भी किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. चंदौली जिले में भी कोरोना के मामलों में कमी आई है. चंदौली जिले में महज दो कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं. ऐसे में संभावित तीसरी लहर से कैसे बचा जाए उसके उपाय किए जा रहे हैं. लगातार बाहर से आ रहे लोगों की कोरोना जांच भी की जा रही है.
जरूरी होगी कोरोना जांच
उत्तर प्रदेश सरकार ने ये निर्णय लिया है कि वो राज्य जहां कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई और आए दिन कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. ऐसे राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गोवा, केरल और गुजरात से आने वाले सभी लोगों के लिए ये अनिवार्य कर दिया गया है कि या तो 4 दिन पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट या कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं ये दिखाना अनिवार्य होगा. नहीं तो उनको कोरोना के जांच से गुजरना होगा.
सरकार ने किए पुख्ता इंतजाम
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार का ये निर्णय संभावित तीसरी लहर को देखते हुए लिया गया है. क्योंकि, चंदौली समेत यूपी के लगभग सभी जिलों में कोरोना समाप्ति की ओर है. ऐसे में सरकार ये नहीं चाहती है कि कोई ढिलाई हो और कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़े. इसलिए, सभी प्रमुख स्थलों पर जांच के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चंदौली में पंडित दीनदयाल दयाल जंक्शन पर उन सभी लोगों की जांच की जा रही है जो महाराष्ट्र, गुजरात गोवा या केरल से आ रहे हैं. इसके अलावा सभी की स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना का जांच भी की जा रही है.
सरकार की मंशा के अनुरूप हो रहा है काम
इस पूरे मामले में चंदौली के जिला अधिकारी का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है. उन राज्यों से आने वाले लोग जहां कोरोना के पेशेंट ज्यादा मिल रहे हैं उन सभी की पंडित दीनदयाल स्टेशन पर जांच कराई जा रही है. ये जांच 24 घंटे होती है इसके अलावा अन्य प्रमुख स्थानों पर भी जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें: