चंदौली: उत्तर प्रदेश में गोवंश का वध करना कानूनन जुर्म है और पूरे प्रदेश में जो लोग भी गोवंश की तस्करी में लिप्त हैं पुलिस उन्हें पकड़ने का पूरा प्रयास करती है. चंदौली जिले के चकिया में बिहार से एक मिनी पिकप में 8 से ज्यादा गोवंश लेकर तस्कर आगे जाना चाहते थे. चकिया पुलिस ने पशु तस्करों का पीछा किया. पुलिस से बचने के लिए तस्कर कर्मनाशा नदी में कूद गए. नदी में कूदने से दो तस्करों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.


नदी में लगाई छलांग
दरअसल, ये इलाका बिहार से सटा हुआ है और आसानी से पशु तस्कर इस रास्ते से तस्करी करते है. लेकिन इन दिनों पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने रात में भी चेकिंग अभियान चला रखा है. जैसे ही पशु तस्करों को पुलिस की भनक लगी तो उन्होंने खुद को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी.


मामले की होगी गहन जांच
नदी में पानी ना के बराबर है और इस दौरान नदी में गिरने से तीनों तस्करों को चोट आ गई. दो तस्करों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हुई. घटना के बाद एसपी समेत आला अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया. मृतकों में दो चंदौली जिले और एक तस्कर जौनपुर का रहने वाला था. एसपी का कहना है कि हर पहलू पर मामले की जांच होगी.


ये भी पढ़ें:



फटा कुर्ता दिखाते हुए बीजेपी विधायक सड़क पर लेटे, एसपी पर लगाया पिटाई का आरोप- देखें VIDEO