Chandauli News: नहर में कार गिरने से दर्दनाक हादसा, तीन सगे भाईयों समेत 4 की मौत
उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक कार के नहर में गिरने से चार युवकों की मौत हो गई, जिनमें से तीन भाई थे. मृतक मिर्जापुर जिले के शेरवा गांव के रहने वाले हैं.
![Chandauli News: नहर में कार गिरने से दर्दनाक हादसा, तीन सगे भाईयों समेत 4 की मौत Chandauli canal near Bhudkuda village Uttar Pradesh Four youths three of them brothers died car fell into canal today police says Chandauli News: नहर में कार गिरने से दर्दनाक हादसा, तीन सगे भाईयों समेत 4 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/f3dfbcab973ea29559a660e931c47fd9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक कार के नहर में गिरने से चार युवकों की मौत हो गई, जिनमें से तीन भाई थे. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के गश्ती दल ने भुदकुड़ा गांव के पास एक नहर में एक वाहन को डूबते देखा. जिसके बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए उन्होंने गाड़ी की खिड़कियां और दरवाजे तोड़ दिए और चारों को बाहर निकाला. उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कैसे हुई दुर्घटना
मृतकों की पहचान मिर्जापुर जिले के शेरवा गांव के रहने वाले सुक्खू यादव, बलिराम प्रजापति, गंगा सागर और विद्यापति प्रजापति के रूप में हुई है. चंदौली के अतिरिक्त एसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने कहा कि युवक चंदौली की ओर जा रहे थे, तभी उनका तेज रफ्तार वाहन नियंत्रण खो बैठा और नहर में गिर गया. पुलिस ने कहा कि चारों अपनी भाभी को उसके मायके छोड़ने गए थे. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
तीन सगे भाई थे
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार वाहन पेड़ से टकराने के बाद नहर में गिर गया. मारे गए लोगों ने 3 सगे भाई थे और एक गाड़ी का चालक था. परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दे दी गई है. सभी की उम्र करीब 20-22 साल थी. कार को पानी से निकालने की कोशिश की जा रही है. खबर पहुंचते ही मृतकों के घर में और गांव में कोहराम मच गया.
Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, गहलोत सरकार ने उठाया ये कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)